Delhi में एयर पॉल्यूशन एक बार फिर से बढ़ चुका है, जिसके बाद आज AQI 456 पहुंच गया। जिसकी वजह से दिल्ली में एक बार फिर से GRAP-III की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है। इसके मुताबिक, दिल्ली में bs3 पेट्रोल बसों और डीजल गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन संबंधी कार्य जैसे बिल्डिंग को तोड़ने या फिर अन्य किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमेटी ने दिल्ली की खराब होती हवा को लेकर GRAP-III लागू कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में हवा बहुत खराब हो गई। दिल्ली में ओवरऑल हवा काफी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। जिसकी वजह से आनंद विहार में AQI478, आईटीओ में 455 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 465 रही। वहीं एनसीआर की बात की जाए तो गुरुग्राम में AQI 396, नोएडा में 444 और ग्रेटर नोएडा में 392 रिकॉर्ड किया गया।
स्टोन माइनिंग जैसी गतिविधियों पर रोक-
GRAP-III के लागू होने का सीधा सा मतलब है कि अब दिल्ली में स्टोन माइनिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा एनसीआर के सभी इलाकों में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। नियमों का मूल उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, जो इन नियमों का शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है।
ऑनलाइन क्लासेस-
इसके अलावा एनसीआर में मौजूद स्कूलों में पांचवी क्लास तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू की जा सकती है। इस पर सरकार का फैसला लेना बाकी है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को दिल्ली में सुबह भीषण ठंड रही, बहुत से शहरों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी। जहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस हो गया, जोकी इस सर्दी में सबसे कम तापमान है।
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन के अध्यक्ष होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार ने ठुकराया संयोजक का पद, जानें कारण
विजिबिलिटी कम-
पिछले 48 घंटे में हवा की धीमी गति और तापमान की वजह से इस साल पहली बार दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर है। रविवार को सुबह 9:00 बजे और औसतन AQI 498 दर्ज किया गया, जोकी 1 दिन पहले शनिवार को 399 था। यात्रियों को ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। क्योंकि यात्रा के दौरान कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाएगी। मौसम विभाग ने सोमवार और रविवार के लिए औरेंज जारी किया है। जिसमें शीत लहर के साथ ही बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया गया है। आज और कल दोनों ही समय में ज्यादा तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस के अलावा किसने ठुकराया प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, यहां जानें
 
					 
							 
			 
                                 
                             