Vande Bharat Sleeper: 9 नवंबर 2024 को भारत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के कारबॉडी स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। ट्रेन सेट का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा बेंगलुरु में मौजूद अपनी रेल यूनिट में किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वैष्णव का कहना है कि यह भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक क्षण है। जब बहु प्रशिक्षित वंदे भार स्लीपर ट्रेन की कारबॉडी संरचना को लांच किया गया है। यह ट्रेन यात्रियों को सुलभ आवाजाही मुहैय्या कराएगी और भविष्य में बुत सी सुविधाएं उप्लब्ध कराई जाएंगी। रेल मंत्री का कहना है कि कारबॉडी स्ट्रक्चर, हाई ग्रेड ऑस्टैनिटिक स्टेनलेस स्टील से तैयार की गई है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On the Vande Bharat sleeper coach prototype manufacturing at BEML, Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “There have been many new innovations in this. A special roof is designed to take care of the passengers. There is an improvement in air… pic.twitter.com/dPfZctcU6z
— ANI (@ANI) March 9, 2024
अश्विनी वैष्णव ने कहा-
आने वाले कुछ महिनों में पहली Vande Bharat Sleeper के शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही। इसे बनाते वक्त कड़े सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है। ट्रेन सेट में सभी सामग्री का इस्तेमाल EN 45545 HL3 ग्रेड के मुताबिक ही किया गया है। अग्निशमन उपाय का पूरा ध्यान रखा गया है, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में अपनी अंदरूनी हिस्से और बाहरी सौंदर्य से लेकर स्लीपर बर्थ से भी आकर्षक है। फ्रंट नोज कोन से लेकर आंतरिक पैनल सेट लाइटों तक ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
VIDEO | “After the good success of Amrit Bharat train and Vande (Bharat) chair car and NaMo Bharat train, the big step is to have the Vande sleeper and Vande Metro. The progress of Vande sleeper is very good. Totally new design has been done, the entire structure is done, roof is… pic.twitter.com/3DKyz0DROS
— Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2024
गुणवत्ता और सुविधा पर विशेष ध्यान-
इसके निर्माण और संयोजन की पूरी प्रक्रिया बीईएमएल में की गई है, जहां गुणवत्ता और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्वदेशी रूप से विकसित 2.4 टीबीएस राउटर के लिए नेगेटिव सिस्टम की भी अश्विनी वैष्णव ने सराहना की है। उन्होंने इसे देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और कहा कि मैं बहुत विशेष उद्देश्य के लिए बेंगलुरु आया हूं, स्वदेश में विकसित पहले 2.4 टीबीपीएस राउटर के लिए भी निवेटिव सिस्टम, यह कोई छोटी बात नहीं है।
ये भी पढ़ें- Dwarka Expressway: Delhi से गुरुग्राम जाना होगा आसान, सिर्फ 22 मिनट पूरा होगा सफर, दो दिन बाद..
विनिर्माण पुराने जमाने का नहीं-
यह वास्तव में हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आने वाले महीने में देश में ऐसे हजारों उत्पाद तैयार होंगे। निवेटी 2.4 टीबीएस ऐसा प्रोडक्ट बने जो दुनिया भर में निर्यात किया जाए। मंत्री का कहना है कि विनिर्माण पुराने जमाने का नहीं रहा है। जहां यह व्यावहारिक रूप से यांत्रिक प्रकार की गतिविधि थी। आज निर्माण एक ऐसा कार्य है जहां हार्डवेयर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर, मस्तिष्क की शक्ति और नए बाजार का संयोजन है।
ये भी पढ़ें- BJP ने Bihar और UP विधानसभा परिषद के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट की जारी, इन लोगों के..
