जब से एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है तभी से एक्स में बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं, मस्क ने इसका नाम भी बदल दिया। उसके साथ ही ब्लूटिक को भी लेकर बहुत सारे चेंज किए गए। अब एलन मस्क ने एक और बड़ा ऐलान किया है। ऐसा कहा जा रहा है एलन मस्क के मुताबिक, एक्स पोस्ट करने, रिप्लाई करने यहां तक की बुकमार्क करने के लिए छोटा सा शुल्क देना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की शुरू से आज तक एक्स फ्री रहा है।
मस्क ने कहा-
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फैसला बॉट से होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए किया है। एक्स की वेबसाइट पर बदलाव के बारे में पोस्ट करने वाले एक एक्स यूज़र के जवाब में मस्क ने कहा है की नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना बॉट्स के हमले को रोकने के लिए एकमात्र तरीका है। कैप्चा जैसे टूल का इस्तेमाल करने का जिक्र करते हुए मस्क ने कहा है कि मौजूदा एआई क्या एक चैटबॉट हैं, को आसानी से पास कर सकते हैं।
यह पॉलिसी कब लागू होगी-
एक दूसरे यूजर्स को जवाब देते हुए मस्क ने बाद में कहा कि एक नए अकाउंट को क्रिएट करने के 3 महीने बाद यूज़र्स बिना शुल्क चुकाए पोस्ट कर पाएंगे। फिलहाल इस बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दी गई है। जैसे यह पॉलिसी कब लागू होगी, यूज़र्स को कितना शुल्क देना होगा, इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। एक्स ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच में भारत में 2 लाख 12,600 अकाउंट पर को बंद किया था।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी वोटर स्लिप? यहां जानें प्रोसेस
गैर सहमति को बढ़ावा-
इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स बाल, योन शोषण और गैर सहमति को बढ़ावा देते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफार्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,2035 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर अपने देश में समीक्षा अवधि में 213862 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। आईटी नियम 2021 के पालन में एक्स ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक समय सीमा में भारत में 50158 शिकायत से मिली हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp के नए फीचर के लिए हो जाईए तैयार, अभी ऑनलाइन आए लोगों की मिलेगी लिस्ट