Portable Mini AC: दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और धूप की तपिश तेज होती जा रही है। जिससे भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। लोग गर्मी से खुद को बचाने के लिए बहुत से तरीके अपनाते हैं। जिसमें पंखा, एसी और कूलर की बिक्री बढ़ जाती है। यही वजह है कि ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक कूलर आइटम की सेल भी तेज की जाती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते हैं या फिर अपने किसी दोस्त या परिवार को पोर्टेबल एसी, कूलर या फिर फैन गिफ्ट में देना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑफर है।
1700 रुपए से भी कम-
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडियन से स्काई या पोर्टेबल एसी को 1700 रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है। अमेजॉन इंडिया पर मिलने वाले मिनी एसी को 1698 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास अमेजॉन पे या आइसीआइसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो इस पर आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
9% तक बिजली बचत-
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पोर्टेबल डिवाइस काफी लाइटवेट है। कंपनी का कहना है की यह ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर की तुलना में यह कम से कम 9% तक बिजली बचाता है। इस एयर कंडीशनर में पानी होता है और इसमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल नहीं मिलते हैं। यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर नेचुरल पानी के साथ ठंडी हवा देता है और एक साफ कूलर का भी काम करता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp के ज़रिए कर सकते हैं DTC बस की टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस
तीन स्पीड मोड-
इसमें तीन स्पीड मोड मिलते हैं, हाई, मीडियम और लो लेवल के साथ ही आप अपनी सुविधा के मुताबिक, इसके मोड को चुन सकते हैं। कलरफुल और सॉफ्ट एलइडी लाइट्स भी इसमें मिलती है। लाइट्स के लिए सात मोड मिलते हैं। इसमें तीन पावर सप्लाई मोड मिलते हैं। आप चाहे तो इस पोर्टेबल एसी कूलर को मोबाइल डिवाइस, पोर्टल लैपटॉप या फिर अन्य किसी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्वीच ऑफ होने के बाद भी मिल जाएगा चोरी हुआ फोन, ऐसे कर सकते हैं ट्रेक