Sarkari Naukri: अगर आप भी रेल मंत्रालय में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है। रेल मंत्रालय ने सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जिस किसी भी उम्मीदवार के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता है, वह ऑफिशल वेबसाइट rcf.indianrailway.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। अगर आप इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप आवेदन करने के अंतिम तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। रेल मंत्रालय की इस भर्ती के माध्यम से 452 पदों पर बहाली की जाएगी।
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 14 मई तक या उससे पहले आप अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप मन इन पदों पर काम करने का है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, आईए इसके बारे में जानते हैं-
आवेदन शुल्क-
रेल मंत्रालय के फॉर्म को भरने के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए शुल्क है। वहीं एससी एसटी महिला पूर्व सैनिक अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. जो भी उम्मीदवार रेल मंत्रालय में इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- 12वीं के बाद सीधे कर सकते हैं M.tech, फीस के साथ साल की भी होगी बचत
आयु सीमा और सैलरी-
उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए, जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होगा, उनको सैलरी के तौर पर 35,400 रुपय का भुगतान किया जाएगा। जो लोग रेलवे के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट से उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा इसके साथ ही उन्हें फिजिकली मेजरमेंट टेस्ट से भी गुजरना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar में छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, यहां जानें पूरा मामला