Mahindra XUV700 Blaze: भारतीय बाजार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी महिंद्र XUV700 Blaze एडिशन को लांच कर दिया है, इसके साथ ही इसकी डिलीवरी भी जल्द होने की उम्मीद की जा रही है। महिंद्र एक्सयूवी 700 ब्लेज़ एडिशन AX7 L वेरिएंट पर आधारित है और यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें डीजल इंजन के साथ AT और MT दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ लेवल AT ऑप्शन मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 24.24 लाख रुपए रखी गई है।
सभी वेरिएंट की कीमत-
AX7 L डीजल वेरिएं की कीमत की 24.24 लख रुपए है, डीजल AT की कीमत 26.4 लाख रुपए, तो वही पेट्रोल AT की कीमत 25.4 लाख रुपए रखी गई है। ब्लेज़ एडिशन की कीमत AX7 अल्ट्रा से 25,000 रुपए ज्यादा है। इसके अलावा यह सिर्फ 7 सीटर विकल्प के साथ ही मौजूद है। इसके बदलावों की बात की जाए तो Blaze एडिशन में मैट्रिक्स पेंट फिनिश है और इसके विंग मिरर, ग्रिल, एलॉय व्हील और पिलर पर ब्लैक आउट फिनिश दिया गया है। इसमें टेल गेट और फ्रंट वेंडर पर ब्लेज एडिशन बैज भी है।
कार का इंटीरियर और फीचर्स-
इसके इंटीरियर की बात की जाए, तो Blaze एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसमें अपहोल्स्ट्री के लिए कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग और सेंटर कंट्रोल के लिए रेड एक्सेंट है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो एक्सयूवी में एक ड्यूल 10.5 इंच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एड्रेनोस, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर वाला सोनी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और बहुत से फीचर्स शामिल है।
ये भी पढ़ें- धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra की XUV 3XO, यहां जाने कीमत
पेट्रोल और डीजल दोनों-
पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ Blaze एडिशन को लांच किया गया है यानी कि यह एडिशन चार सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन 2.2 लीटर और 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो इंजन के साथ उपलब्ध है। डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड एम्टी और 6 स्पीड टार्क कनवर्टर, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। जबकि पेट्रोल इंजन सिर्फ 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Pulser NS400Z एडवांस्ड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत और डिटेल