बहुत से लोग कार के रखरखाव के लिए बहुत से पैसे खर्च करते हैं, हालांकि बहुत से काम ऐसे भी होते हैं जो आप खुद कर सकते हैं। लेकिन लोगों को सही जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से मैकेनिक को बुलाना पड़ता है। मैकेनिक के यहां बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में लोगों का पैसे के साथ-साथ समय भी बर्बाद होता है। कार की बैटरी खराब हो जाती है, तो कार स्टार्ट नहीं होती, ऐसे में लोग मैकेनिक की मदद लेते हैं और बैटरी को बदलवा लेते हैं। इसके लिए मैकेनिक को अच्छी खासी रकम भी देनी पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कार की बैटरी को खुद ही बदल सकते हैं।
स्टेप बाय स्टेप करें फॉलो-
सबसे पहले कार की बैटरी खराब होने पर बोनट खोलें, उसके बाद कवर को हटाएं, फिर यहां पर आपको दो तार नजर आएंगी, जिसमें से एक तार पॉजिटिव और दूसरी तार नेगेटिव होगी, इसके बाद आपको 12 नंबर के पाने की जरूरत पड़ेगी, अगर यह आपके पास नहीं है, तो आप प्लेयर रेंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद नेगेटिव नोड को खोलकर अलग कर दें, फिर पॉजिटिव नोट खोले और बैटरी को बाहर निकाल दें।
अब बैटरी को बाहर निकालने के बाद हाथों और दस्ताने पहने, उसे साफ करें, यहां पर सबसे पहले बैटरी को साफ करें, इसके लिए आप सिलिकॉन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्प्रे से बैटरी नोड पर लगी सारी गंदगी साफ हो जाती है। वहीं कार में नई बैटरी लगाने के लिए सबसे पहले बैटरी का बॉक्स हटाएं।
ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 का Blaze एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स से है लैस
हालांकि नई बैटरी से पॉजिटिव और नेगेटिव नोड कवर नहीं हटाना है, इसके बाद नेगेटिव और पॉजिटिव नोड को कनेक्ट करें, फिर दोनों नोड्स को सही तरह से टाइट करें, फिर बैटरी कार में लगाए, कार को स्टार्ट करके चेक करें, कार में नई बैटरी लगाने के बाद उसे चार्ज करने के लिए कार को कम से कम 30 मिनट तक चलाएं या फिर इंजन को कुछ देर चालू रहने दें।
ये भी पढ़ें- Pulser NS400Z एडवांस्ड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत और डिटेल
