Lok Sabha Election 2024: जब से चुनाव की शुरुआत हुई है तभी से सोशल मीडिया बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहीं पर पार्टियों के कार्यकर्ताओं में लड़ाई होती है, तो कहीं पर वोटिंग के दौरना प्रचार होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो लोगों को शराब की बोतल दिखाई गई है जिसके ज़रिए चुनाव प्रचार किया जा रहा है, इस वीडियो में बीजेपी के मौजूदा सांसद और बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी हुई है।
कार्यवाही की मांग-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही विपक्षी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से इस पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं चित्रकूट डीएम और एसपी ने इस मामले की संज्ञान को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। सांसद और भाजपा प्रत्याशी इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं। यह वीडियो कब का है और कहां बनाया गया है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वायरल वीडियो में एक सख्श दारू की बोतल को हाथ में लेते हुए नजर आ रहा है।
वीडियों में शराब की बोतल-
इसके अलावा वह बोतल के पैकेट पर भाजपा के सभी बड़े-बड़े नेताओं की फोटो को दिखाते, हुए उनके नाम भी ले रहा है और कह रहा है कि यहां विकास बहुत ज्यादा हो रहा है। दारू के बोतल में नेताओं का पोस्टर लगाकर प्रचार किया जा रहा है, वीडियो बनाने के दौरान कुछ और लोगों की भी आवाज सुनाई जा रही है, लेकिन किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत बहुत से लोगों ने इस पर कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर गरमाई राजनीति, पीएम मोदी के सांतवे दौरे को लेकर RJD ने कही ये बड़ी बात
बदनाम करने की कोशिश-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मौजूदा सांसद, भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल का कहना है कि उन्हें विरोधियों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसकी हकीकत जांच के बाद सामने आ जाएगी, वहीं इस मामले में चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अरुण सिंह ने ट्विटर पर वायरल वीडियो के संज्ञान को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है और कार्यवाही भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- IMD ने Delhi NCR के लिए जारी किया रेड अर्ल्ट, कब मिलेगी तपती गर्मी से राहत?
 
					 
							 
			 
                                 
                             