Washing Car: बहुत से लोग अपनी गाड़ी या कार को दुकान पर ले जाने के बजाय घर पर ही धोते हैं, अगर आप भी घर पर ही अपनी गांड़ी को धोते हैं तो सावधान हो जाईए। क्योंकि हाल ही में तेज़ गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए गुरुग्राम नगर निगम ने ऐसे लोगों के लिए सख्त नियम बनाया है जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। गुरुग्राम प्रशासन की ओर से लोगों को 5 से 9 बीच के बीच में घर पर सप्लाई किए जाने वाले पानी से गाड़ी ना धोने के अपील की गई है।
पानी की किल्लत (Washing Car)-
इस आदेश के मुताबिक गाड़ी को धोने से पानी की किल्लत हो जाती है, जिससे निपटने के लिए कदम उठाया गया है। गुरुग्राम के नगर निगम के मुताबिक, चेतावनी के बावजूद नियम का उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही उसके घर की सप्लाई पानी का कनेक्शन भी बंद हो जाएगा। नगर निगम का कहना है कि घरों में कार धोने से पानी ज्यादा मात्रा में बर्बाद होता है।
5000 रुपए का जुर्माना-
लोग घर में घर में गाड़ी धोने में सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि वाटर सप्लाई बोर्ड पर काफी असर पड़ता है। इस आदेश के मुताबिक, 5 से 6 बजे के बीच में सप्लाई के समय घर में कार धोते पाए जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। जिसे दोबारा बहाल करने के लिए उसे 1000 रुपए अतिरिक्त भरने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Mahindra ने लॉन्च की अपनी नई XUV700 AX5 Select, यहां जानें कीमत और धांसू फीचर्स
पानी की बर्बादी पर लगाम-
प्रशासन का कहना है कि हमें उम्मीद है इस आदेश के बाद शहर में वाहन मालिकों द्वारा पानी की बर्बादी पर लगाम लगेगी। बहुत कम पानी का इस्तेमाल करके भी गाड़ी की सफाई की जा सकती है। बस आप एक बाल्टी पानी से भी कार को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ड्राइव फोम क्लीनर की जरूरत होगी, जिससे कि कार साफ करने के बाद भी पानी कम खर्च होगा। इसके अलावा आप स्प्रे बोटल की मदद से और सूखे कपड़े की मदद से गाड़ी को साफ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Car की बैटरी खराब होने पर खुद बदल सकते हैं आप, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप
