EVM: यह तो हम सभी जानते हैं कि चुनाव के दौरान EVM और VVPAT मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, इसके ज़रिए हम अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करके अपनी मनचाही पार्टी को वोट देते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि जब चुनाव में काउंटिंग की जाती है, तो उस समय कुछ वोटों को घटा दिया जाता है। इसका जिक्र रिकॉर्ड में भी होता है। यह आज से नहीं बल्कि जब से EVM और VVPAT पर वोटिंग का काम शुरू किया गया है तब से ही ऐसा हो रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें-
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्यों किया जाता है। इसके लिए एक कॉलम बना होता है, जब चुनाव होते हैं तो हर बूथ को उसके यहा मौजूद वोटर के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें मिलती है। इसके साथ ही दो से पांच मशीन एक्स्ट्रा दी जाती है, जिससे कि अगर कोई मशीन नहीं चल रही है। तो इन एक्ट्र मशीनों का इस्तेमाल किया जा सके। वोट क्यों घटाए जाते हैं आईए इसे डिटेल में समझते हैं-
एक EVM में 2000 वोट-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ईवीएम मशीन में करीब 2000 वोट डाले जाते हैं, जब इसमें वोट पूरे हो जाते हैं तो मशीन एक खास बीप के जरिए बता देती है कि इसमें 2000 वोट पड़ चुके हैं, अब उसे बदलना होगा। इसी तरह एवं को चेक करके नेटवर्क से जोड़ दिया जाता है। हम सभी जब वोट देने जाते हैं तो बटन दबाते ही हमारा वोट VVPAT मशीन की स्क्रीन पर नजर आता है।
ये भी पढ़ें- एक्जिट पोल क्या होता है इसका डेटा कैसे कलेक्ट किया जाता है? जानें…
क्यों हटाए जाते हैं वोट-
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि इस मशीन को कैसे स्टार्ट किया जाता है और स्टार्ट करके कैसे देखा जाता है। कि वह प्रॉपर्ली कम कर रहा है या नहीं। दरअसल जब भी कोई नई ईवीएम मशीन को वोटिंग के लिए लाया जाता है, तो उसे टेस्ट किया जाता है और टेस्ट करने के लिए उसमें कुछ वोट डाले जाते हैं, जो किसी पार्टी के उम्मीदवार के नाम से ही होता है, वैसे तरीका यह है कि क्षेत्र में जितने उम्मीदवार खड़े हों, उन सभी के नाम के आगे बटन दबाकर उन्हें चेक करना चाहिए।
यह वहीं वोट होते हैं, जिन्हें काउंटिंग के समय हटा दिया जाता है। जिस पार्टी के उम्मीदवार को वोट इस तरह से डाला जाता है, उन सभी को हटाया जाता है। जब भी वोटिंग के दौरान नई यह मशीन लगती है तो यह प्रक्रिया पूरी की जाती है। 17c में वोटिंग से संबंधित सारी डिटेल होती है, फॉर्म 17c में कॉलम में भी होता है, जिसमें दर्ज किया जाता है कि EVM को टेस्ट करते समय कितने वोट डाले गए थे।
ये भी पढ़ें- क्या एक बार फिर बन रही है मोदी सरकार? यहां जानें एग्ज़िट पोल की इनसाइड स्टोरी
