Hero Splendor+ XTEC 2.0: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉप ने भारत में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर के नए अवतार को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे Splendor+ XTEC 2.0 नाम दिया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले में ज्यादा बेहतर बनाते हैं। नई स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसमें पहले ही जैसा क्लासिक डिजाइन दिया है।
Hero Splendor+ XTEC 2.0-
इसमें नए एलइडी हैडलाइट्स के अलावा, इंटेंसिटी पोजीशन लैंप को शामिल किया गया है। इसे यूनिक एच सेप टेल लैंप दिया है, जो की रात के समय रोड प्रेजेंट को और भी बेहतर बनाता है। फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, बड़ा ग्लॉव बॉक्स, लंबी सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट इसे और ज्यादा बेहतर बना रहे हैं। कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 में पहले की ही तरह 100 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7.9bhp की पावर और 8.2 05nm का टार्क जनरेट करता है।
Hero Splendor+ XTEC 2.0 फीचर्स-
इसे आइडियल स्टॉक सिस्टम से लैस किया गया है, जो की बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है। कंपनी ने दावा किया है, कि यह इस बाइक की रंनिग कॉस्ट कम है जिससे इसका मेंटेनेंस भी काफी कम है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें आपको इकोनामिक इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति बुलाएगी, मोदी शपथ लेंगे लेकिन संसद में होगा खेला? जानें विपक्ष का प्लान…
डुएल टोन पेंट के साथ पेश-
इस बाइक से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और इससे आपको राइ़ड के समय ही एसएमएस कॉल या बैटरी अलर्ट मिलता रहेगा। वहीं सेफ्टी के तौर पर इस बाइक में हजार्ड लाइट, साइड स्टैंड. इंजन कट ऑफ दिया गया है। कंपनी का कहना है कि उनकी नई हेडलाइट रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी देती है। इस बाइक को डुएल टोन पेंट के साथ पेश किया गया है। जिसमें मैट्रिक ग्रे, ग्लास रेड और ग्लास ब्लैक रंग शामिल है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है।
ये भी पढ़ें- फिर गर्म हुआ राजनीति में कयासों का बाज़ार, NDA-India गठबंधन की धड़कने हुई तेज़, नीतीश और तेजस्वी एकसाथ..