New Swift: बीते महीने भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री काफी तेजी से हो रही है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। इसने बिक्री के मामले में मारुति की टॉप सेलिंग मॉडलों के पीछे छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, अगर आप भी स्विफ्ट को फाइनेंस पर लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको स्विफ्ट के बेस मॉडल और टॉप मॉडल पर लोन, इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और डाउन पेमेंट के बारे में सारी डिटेल देने जा रहे हैं, आईए विस्तार से जानते हैं-
New Swift कीमत और फीचर्स-
मारुति की नई स्विफ्ट के फाइनेंस ऑप्शन को जानने से पहले उसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं। नई स्वीफ्ट को 6.49 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात की जाए तो यह 9.64 लाख रुपए तक जाती है। वहीं स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया पेट्रोल इंजन है, जो की 82bhp की पावर और 112 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है। वहीं मैनुअल वेरिएंट में माइलेज 24.28kmpl तक और ऑटोमेटिक वेरिएंट में माइलेज 25.75kmpl तक है।
New Swift बेस मॉडल LXI-
स्विफ्ट के बेस मॉडल LXI के कीमत की बात की जाए तो यह ऑन रोड 7.28 लाख रुपए की है और इसे 1 लाख की डाउन पेमेंट देकर खरीदने पर आपको 6.28 लाख रुपए का लोन लेना पड़ेगा। अगर बैंक इस रकम पर 9.20 फीसदी ब्याज लेता है तो 5 साल के लोन पर हर महीने की कि ईएमआई 13,108 रुपए की बनेगी। वहीं 5 साल की अवधि में आप 1.58 लाख रुपए के ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
ये भी पढ़ें- Hero Splendor+ XTEC 2.0: नए अवतार के साथ लॉन्च हुई हीरो स्पलेंडर, धांसू फीचर्स से है लैस
ZXI मैन्युअल-
वही बात करें मारुति सुजुकी के ZXI मैन्युअल की तो इसकी ऑन रोड कीमत 9.25 लाख रुपए है, अगर आप इसके लिए 1 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 8.25 लाख रुपए का लोन लेना पड़ेगा। अगर आप 5 साल के लिए लोन को फाइनेंस करते हैं, और अगर ब्याज दर 9.20 फीसदी है, तो हर महीने इसकी EMI 17,200 रुपए बनेगी। इस कार को फाइनेंस करने पर आपको 5 साल में तकरीबन 2.7 लाख रुपए ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे। नई स्विफ्ट के दोनों मॉडल को फाइनेंस करने से पहले आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Hero Splendor+ XTEC 2.0: नए अवतार के साथ लॉन्च हुई हीरो स्पलेंडर, धांसू फीचर्स से है लैस