Viral Video: सोशल मीडिया पर जहां अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते हैं, वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो आपको कुछ सिखा जाते हैं। उन्हें देखकर आपको लगता है कि छोटे बच्चे भी मुसीबत में लोगों की मदद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में बच्चा एक पपी की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेलते हुए नज़र आ रहा है।
बेल्ट लिफ्ट में फसी-
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक लिफ्ट में एक छोटा सा पपी है और उसके साथ एक 9-10 साल का बच्चा है। तभी अचानक से पपी के गले में बंधी बेल्ट लिफ्ट में फस जाती है और वह पपी लिफ्ट के साथ ऊपर की ओर जाने लगता है। तभी वहां खड़ा बच्चा अपनी जान की परवाह ना करते हुए उस पपी की मदद करने लगता है।
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
बच्चा हार नहीं मानता-
जब बच्चा पपी की मदद करता है उस समय वह खुद भी ऊपर खिचा चला जाता है, लेकिन वह छोटा बच्चा हार नहीं मानता और उस पपी की जान बचा लेता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बच्चे की जाबाज़ी की तारीफ कर रहे हैं और उसे सैल्यूट भी कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: हरियाणा ट्रैफिक पुलिस को नशे में ड्राइवर ने कार से घसीटा, वीडियो देख..
यूज़र्स के कमेंट-
जिसे अब तक 49 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है और इसे अबतक लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों बच्चे की जमकर तारीप कर रहे हैं। एक यूज़र ने कहा कि बच्चे ने उस पट्टे को तब तक पकड़ कर रखा जबतक वह टूट नहीं गया, बढ़िया काम किया हीरो। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि बच्चे ने सही समय पर सूझ-ूबूझ से काम लिया।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, प्रेशर कूकर से बनाई कॉफी बनाने वाली मशीन, देखें..
 
					 
							 
			 
                                 
                             