Raveena Tandon Struggle: फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन समेत ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्हें फर्श से अर्थ तक ऊंचाई मिली है। लेकिन आज हम एक ऐसी फीमेल एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में बहुत सारा स्ट्रगल किया है। उन्होंने स्टूडियो में पोछा लगाने से लेकर उल्टी तक साफ करने का काम किया है। लेकिन आज वही ऐक्ट्रेस अपनी अदाकारी के लिए बहुत ज्यादा मशहूर हैं, जिससे हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता है। हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन के बारे में।
स्टूडियो में सफाई का काम (Raveena Tandon Struggle)-
रवीना टंडन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक पुराने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोछा और उल्टी साफ करने से शुरुआत की थी। इस पर रवीना टंडन ने कहा था हां यह सच है। मैंने स्टूडियो में सफाई के काम जरिए करियर की शुरुआत की थी। मेरा काम बाद में स्टूडियो की जमीन से साफ करना था।
इंटरव्यू में बताया (Raveena Tandon Struggle)-
मैंने तो शायद दसवीं क्लास से निकलने के बाद असिस्ट किया था। तब लोग मुझे कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं, तुम्हें आगे होना चाहिए। रवीना टंडन ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि तब कहती थी नहीं नहीं मैं वो भी एक्ट्रेस कभी नहीं, तो मैं आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी। रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बहुत सी फिल्मों से रिप्लेस होने का किस्सा भी बताया था।
रवीना टंडन का कहना था कि मैं शुरुआत में इसीलिए रिप्लेस हो गई। क्योंकि एक लड़की मुझे पसंद नहीं करती। वह मुझे लेकर इनसिक्योर थी। वह हीरो को डेट कर रही थी और तब उसने फोर्स करके मुझे रिप्लेस करवा दिया था। क्योंकि हम बहुत अच्छी जोड़ी थे।
ये भी पढ़ें- Stree 2 Teaser: हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बो लेकर एक बार फिर लौट आई स्त्री..
रिप्लेस करने के लिए फोर्स-
उसने दूसरी हीरोइन से रिप्लेस करने के लिए फोर्स किया था, तो ऐसे ही मैंने एक दो फिल्में खो दी। इसके अलावा रवीना टंडन आज इंडस्ट्री की टॉप टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। रवीना को फिल्म इंडस्ट्री में अपना शानदार योगदान देने के लिए पद्मश्री अवार्ड भी मिला है। एक्ट्रेस ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिसमें सट्टा, दमन, अंदाज अपना अपना जैसे बहुत ही हिट फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- क्या शत्रुघ्न सिन्हा नहीं होंगे सोनाक्षी की शादी में शामिल? उनकी मां ने कहा कि वह नाराज़..