केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। वहीं, भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद वहां फिर से जैश-ए-मोहम्मद का कैंप एक्टिव हो गया है। पाकिस्तान ने एक बार फिर बालाकोट को ही अपना आतंकी ट्रेनिंग कैंप बना लिया है। इसकी जानकारी इंडियन आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान ने बालाकोट को फिर से सक्रिय किया है। इससे पता चलता है भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में बालाकोट प्रभावित हुआ था। वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था। इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वे फिर से सक्रिय हो गए हैं।
Army Chief General Bipin Rawat: Balakot has been re-activated by Pakistan, very recently. This shows Balakot was affected, it was damaged; it highlights some action was taken by the Indian Air Force at Balakot & now they have got the people back there. pic.twitter.com/IFN7SjJDud
— ANI (@ANI) September 23, 2019
इस वजह से महीने के आखिरी में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें जरुरी काम
साथ ही, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अक्सर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है ताकि आतंकवादी आसानी से भारतीय क्षेत्र में घुस जाएं। कहा कि हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे खुद को स्थिति में रखना और कार्रवाई करना है। हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ की बोलियों को नाकाम कर दिया जाए।
अब जल्द ही 11 डिजिट का होगा आपका मोबाइल नंबर!
Army Chief General Bipin Rawat: Pakistan violates ceasefire to push terrorists into our territory. We know how to deal with ceasefire violations. Our troops know how to position themselves and take action. We are alert and will ensure that maximum infiltration bids are foiled. https://t.co/88UjUARGHj
— ANI (@ANI) September 23, 2019
आपको बता दे जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान हर दिन भारत का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान आतंकियों का सहारा ले रहा है। जैश के आतंकियों ने 14 फरवरी को पुलवमा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। बताया जाता है कि इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।