Central Bank: अगर आप भी किसी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर लेकर आया है। अगर आप भी बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो सेंट्रल बैंक में फैकल्टी आरएसएटीआई और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में इन पदों पर आवेदन करने के लिए सिर्फ दो ही दिन बचे हैं।
आखिरी तारिख (Central Bank)-
अभी तक जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल बैंक में इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वह 1 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अगर आप भी अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
उम्मीदवारों की आयु (Central Bank)-
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की आयु 40 साल होनी चाहिए और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा होना चाहिए। ऑफिस असिस्टेंट जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरएसएटीआई फैकल्टी उम्मीदवारों के पास ग्रामीण विकास में एमएसयू, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बीएससी, कृषि के साथ B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- NEET के दोबारा पेपर से क्यों खुश नहीं हैं छात्र? क्या छात्रों के साथ NTA…
योग्ताएं-
इसके साथ ही कंप्यूटर टीचिंग में भी रुचि होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का नॉलेज होना चाहिए। वहीं ऑफिस असिस्टेंट की बात की जाए, तो उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर नॉलेज के साथ बीए, बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
सेंट्रल बैंक में इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करें, उनका चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सेंट्रल बैंक में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फार्म में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ भरकर सेंट्रल बैंक ऑफ के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा।
ये भी पढ़ें- आरोपीयों ने कबूला सच, सरकारी गेस्ट हाऊस में बच्चों को पेपर से पहले रटाए आंसर, NEET पेपर लीक की इनसाइड स्टोरी