Hathras Haadsa: आज यानी मंगलवार को हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया, हाथरस में एक बाबा के कार्यक्रम में बहुत बड़ी भीड़ आ गई थी। इसकी कल्पना शायद पुलिस प्रशासन ने नहीं की होगी। आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा पुलिस को ठीक-ठाक तरीके से नहीं था। वहां महज़ 72 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि भीड़ का आलम यह था कि दूर-दूर से भी बस भरकर श्रद्धालु आ गए थे और हादसा जिले के सिकंदरा राव थाने के एक गांव में हुआ।
लोगों के निकलने की व्यवस्था नहीं-
शुरुआती सूचना के मुताबिक, सतसंग समाप्त होने के बाद एक ओर से बहुत सारे भक्त निकलने लगे, लोग किस ओर से जाएंगे यह व्यवस्था नहीं की गई थी। अगर की गई होती तो 72 पुलिस वालों की संख्या उस व्यवस्था को लागू करने के लिए कम पड़ी होगी। यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का सोशल मीडिया और गूगल पर देखने से पता चलता है कि उनके श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा है। बहुत से अलग-अलग डिजिटल प्लेटफार्म पर उनके भजन भी मौजूद हैं।
भक्तों की संख्या ज्यादा-
इससे भी उनके मशहूर होने और भक्तों की संख्या ज्यादा होने का अनुमान लगता है। आमतौर पर जब इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, तो पुलिस के साथ प्रवचन करने वाले बाबाओ के स्वयंसेवक भी व्यवस्था में लगे होते हैं। वहीं शुरुआती तौर पर जो वीडियो अलग-अलग स्रोतों के सामने आ रहे हैं, उसमें इस तरह की व्यवस्था का अभाव दिख रहा है साथ ही एक भक्त भोगी का कहना है कि जिधर से लोग निकल रहे थे उसकी एक तरफ दिखाई नहीं दे रही थी।
कैसे हुआ हादसा-
एक महिला का कहना है कि जिस ओर से लोग निकल रहे थे, उसमें एक ओर मोटरसाइकिल खड़ीं थी, तो वहीं दूसरी ओर खेत थे। हालांकि हादसे के सदमे में उस महिला को ठीक-ठाक से याद नहीं आ रहा था कि अचानक भगदड़ क्यों हो गई। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि लोग बाबा के पैर छुने के लिए अचानक से एक ओर भागे, जिससे यह हादसा हो गया। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव और डीपीटी को भी मौके पर रवाना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को क्यों लिखा पत्र? अनुराग ठाकुर का भी किया..
मुआवज़े का एलान-
लेकिन इतना है की व्यवस्था में भारी चूक होने की वजह से भोले बाबा कहे जाने वाले इस भजन गायक या प्रवचन करने वाले कार्यक्रम में बहुत सारे भोले भाले लोगों की जान चली गई। वहीं सरकार ने इस हादसे के बाद सभी हादसे के शिकार हुए लोगों को मुआवज़ा देने का एलान किया है और घायल लोगों को 50,000 रुपए तक का मुआवज़ा देने का एलान किया है।
ये भी पढ़ें- स्पीकर या नेता विपक्ष लोकसभा सदन में किसके पास होती है ज़्यादा पावर? किसका पद बड़ा..