सोशल मीडिया पर डांस एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेज पर हरियाणवी गानों पर डांसर जमकर डांस कर रही हैं और उनपर जमकर नोट उडाए जा रहे हैं। वीडियो में डांसरों के साथ पुलिसकर्मी भी डांस करता देखा जा सकता है।
दरअसल ये वीडियो हरियाणा के जींद की जेल की है और वीडियों में डांस कर रहा पुलिसकर्मी हेड कॉन्सेटेबल सत्यवान है। इस वीडियो को देखने के बाद देश की हर जेल का कैदी जींद जेल में रहना चाहेगा।
जेल का ये वीडियो वायरल होने पर हरियाणा सरकार में हडकंप मच गया। आनन फानन में जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने हेड कॉन्सेटेबल सत्यवान को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं जेलर पर भी विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। देखें जेल में डांस का ये वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=ttNNK9wzmrk