Hina Khan: इन दिनों टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान अपनी जिंदगी और मौत के बीच के बीच जग लड़ रहीं हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। जिसका ट्रीटमेंट शुरू किया जा चुका है। हिना को देश ही नहीं पड़ोसी पाकिस्तान से भी बहुत जल्दी ठीक होने की दुआएं मिल रही हैं। लेकिन अपने ही देश में एक इनफ्लुएंसर ने हिना खान की इस बीमारी को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ झूठ बोल रही है, इंफ्लुएंसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह इनफ्लुएंसर कौन है और यह क्या कहना चाहती हैं आईए इसके बारे में जानते हैं-
36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर-
हिना खान एक फेमस और महंगी टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रहीं हैं। इसके बारे में उन्होंने हाल ही में फैंस को जानकारी दी है और कीमों की शुरुआत से पहले उन्होंने अपने बालों को भी खुद काट दिया है। इस खबर बाद परिवार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री. तमाम सिलेब्स और फैंस हिना की हिम्मत बांध रहे हैं। वहीं बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट बने नजर आए पुनीत का रिएक्शन सामने आया है। पुनीत ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया।
पुनीत ने अपने वीडियो में कहा-
पुनीत के मुताबिक हिना ने अपने बेस्ट कैंसर की झूठी खबर फैलाई है। पुनीत ने अपने वीडियो में कहा कि “अगर हिना खान को सच में कैंसर होता, तो भाई अपने अकाउंट से ही अपनी बीमारी कौन पोस्ट करता है, अपने ही अकाउंट से अपनी बीमारी की रिपोर्ट पोस्ट कौन करता है, क्या लगा रखा है इन लोगों ने, आजकल अपनी बीमारी को इनफ्लुएंसर ने बहाना बना रखा है और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, ताकि उनके लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ जाएं।”
फैंस ने सुनाई खरी-खोटी-
पुनीत का कहना है कि मुझे नहीं लगता हिना को कैंसर हुआ है, अभी कुछ ही दिन बाद देख लेना एक पोस्ट आएगी और वह कहेंगी कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, थैंक यू फैंस आपकी दुआ मेरे काम आई। पुनीत का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारा हार्ट अटैक भी फर्जी था? एक ने यूजर का कहना है कि भाई तुम भी तो बिमार हुए थे, तुम भी तो एडमिट थे और वीडियो अपलोड किया था।
ये भी पढ़ें- स्ट्रगल के समय कभी स्टूडियो में मारा करती थीं पोछा, आज हैं बॉलिवुड की सुपरस्टार
पुनीत भी थे अस्पताल में एडमिट-
आपकी जानकारी के लिए बता दें की कुछ दिनों पहले पुनीत को माइल्ड हार्ट अटैक आया था और वह भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी तबीयत को लेकर उनके दोस्त और कंटेंट क्रिएटर जोगिंदर अपडेट दे रहे थे। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स निशान साध रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सबसे कठिन समय में हिना खान का परिवार उनके साथ है, उनकी मां और भाई भाभी भी उनके करीब हैं।
ये भी पढ़ें- Stree 2 Teaser: हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बो लेकर एक बार फिर लौट आई स्त्री..
 
					 
							 
			 
                                 
                             