Ducati Hypermotard 698 Mono: भारत में दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल सिलेंडर बाइक लॉन्च हो चुकी है और इस बाइक को डुकाटी ने भारतीय बाजार में Ducati Hypermotard 698 Mono नाम से लांच किया है। डुकाटी का यह दावा है कि यह दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल सिलेंडर मोटरसाइकिल है, जो अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ट्रैक के अलावा सिटी ट्रैफिक में भी आसानी से चल सकती है। वहीं दमदार इंजन और आकर्षक लुक से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 16,50,000 रुपए तय की गई है।
Ducati Hypermotard 698 Mono की डिलीवरी कब से शुरू?
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, डुकाटी इसकी डिलीवरी इसी महीने के आखिर से शुरू कर देगी। इस बाइक में कंपनी ने अपना पारंपरिक डिजाइन लैंग्वेज इस्तेमाल किया है, इसमें रेसिंग एसथेटिक्स देखने को मिलते हैं, जो की बाइक को एग्रेसिव लुक दे रहे हैं। Hypermotard 698 Mono में कंपनी ने 659cc की पावर का सुपर क्वाड्रो मोनो शॉर्ट-स्ट्रोल सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है।
पावर आउटपुट (Ducati Hypermotard 698 Mono)-
कंपनी का कहना है कि इसका लिमिटेड 250 आरपीएम पर सेट किया गया है। इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक कोई भी सिंगल सिलेंडर इंजन इस स्पीड तक नहीं पहुंच पाjया है। इंजन सेगमेंट में सबसे ज्यादा 77.5bhp का पावर आउटपुट देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बेची जाने वाली छोटी हैचबैक कारों के इंजन भी तकरीबन इतना ही पावर आउटपुट देते है।
मेंटेनेंस किफायती-
कंपनी का कहना है की बाइक का मेंटेनेंस भी किफायती है। हर 15000 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल बदलना होगा और 30,000 किलोमीटर के बाद वाल्व क्लीयरेंस चेक करना होगा। इसके इंजन में रेसिंग पिस्टन दिया गया है, जिसका डायमीटर 116mm है। इसके अलावा टाइटेनियम इंटैक वाल्व इंजन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125: भारत की पहली CNG से चलने वाली बाइक, जानें कितनी में चलेगी कितने किलोमीटर
फीचर्स-
इस बाइक में 3.8 इंच का एलसीडी डिस्पले, इसके अलावा पांच स्पोक अलॉय व्हील्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्निंग डुकाटी विल कंट्रोल, Y डिजाइन एलईडी हेडलाइट, इंजन ब्रेक कंट्रोल डुकाटी, पावर लॉन्च, ऊंचे फ्रंट मडगार्ड, शॉर्प टेल, डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल, जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसमें अलग-अलग रीडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें अर्बन, वेट, स्पोर्ट और रोड शामिल है।
ये भी पढ़ें- नई व्हीकल L2-5 कैटेगरी को लेकर सरकार का बड़ा कदम, थ्री व्हीलर से स्कूटर बनने वाले वाहन खरीदने से पहले जान लें…