जर्मनी में चल रहे जी 20 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल ने स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाए और एक दूसरे का हाल जाना।
इससे पहले एंजेला मर्केल ने विश्व के नेताओं का स्वागत किया। भारत के पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का मर्केल ने स्वागत किया।
इस दौरान चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग और मोदी के बीच अनऑफिशियल मुलाकात हुई। दोनों ने हाथ भी मिलाए। इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की। मीटिंग में जिनपिंग ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों की तारीफ की। मोदी ने कहा, “BRICS को जिनपिंग की चेयरमैनशिप के दौरान एक सकारात्मक दिशा मिली है।”
https://www.youtube.com/watch?v=BPi-RYOUt_k