Rahul Gandhi: सोमवार को कर्नाटक के भाजपा विधायक भरत शेट्टी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनकी हिंदू विरोधी टिप्पणियों के लिए संसद में थप्पड़ मारने चाहिए, अगर वो कभी मंगलुरु आए तो हम उनके लिए व्यवस्था कर देंगे। संसद के अंदर जोरदार थप्पड़ के बाद नेता प्रतिपक्ष ठीक हो जाएंगे।
Rahul Gandhi–
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथ में भगवान शिव की तस्वीर थी, अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी तो वह राख में बदल जाएंगे। उन्होंने हिंदू विरोधी नीति अपनाई है, जिससे यह पता चलता है कि वह आदमी पागल है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और संस्थाओं की रक्षा करना भाजपा का कर्तव्य है।कांग्रेस ने बताना शुरू कर दिया है कि हिंदू और हिंदुत्व अलग हैं।
“Rahul Gandhi should be slapped after locking him into Parliament” Karnataka BJP Mangaluru north MLA Bharat Shetty.
This is the language of BJP MLA for LOP of India.
If anyone from the opposition had made such statements against Modi, the entire BJP and the biased media would… pic.twitter.com/iFX42Ui59p
— Swati Dixit ಸ್ವಾತಿ (@vibewidyou) July 9, 2024
गंभीर खतरे का सामना-
ऐसे नेताओं की वजह से भविष्य में हिंदुओं को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ सकता है। वह भविष्य में ऐसे हालात पैदा कर देंगे की में नास्तिक बन जाते हैं और जब वह गुजरात जाते हैं तो भगवान शिव के कट्टर भक्त हिंदुओं का घर से बाहर जाना बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- पुरी जगन्नाथ मंदिर में 40 साल से बंद है खज़ाना, क्या है रत्न भंडार के खज़ाने का रहस्य
प्रतिपक्ष नास्तिक-
इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु में नेता प्रतिपक्ष नास्तिक बन जाते हैं और जब वह गुजरात जाते हैं तो भगवान शिव बड़े भक्त बन जाते हैं और चुनाव में सिर्फ 99 सीट मिलने के लिए के बाद राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दावा कर रहे हैं। शिवाजी और महाराणा प्रताप हिंदू थे, जब भी जरूरत होगी, हम हतियार निकाल लेंगे। हम लोगों के अच्छे तरीके से पता है कि हथियारों की पूजी करने के बाद उससे जवाबी कार्यवाही कैसे की जाती है।
ये भी पढ़ें- बारिश से खुल रही भ्रष्टाचार की पोल, यहां 24 घंटे के अंदर ही गिरा गया दो दिन पहले तैयार हुआ पुलिया..
