Xiaomi SU7: मंगलवार को Xiaomi ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कर को शोकेस किया। इस कर का नाम Xiaomi su7 रखा गया है। इस कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3 सेकंड में कम से कम 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। Xiaomi ने बेंगलुरु में आयोजित एक इवेंट के दौरान इसे पेश किया है। वैसे तो स्मार्टफोन Redmi13 5G को लांच किया था, जो की एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है। इसके अलावा टीवीएस और पावर बैंक को भी लॉन्च किया गया।
Xiaomi SU7-
इसके बाद कंपनी ने आखिर में अपनी उस कार से पर्दा उठाया। इस कार को भारत में अपनी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है, लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशयल अपडेट भी सामने नहीं आई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कितनी खूबियां हैं, इसके बारे में लोगों को बताया, यह एक फुली इलेक्ट्रॉनिक कार है और यह इसका नाम Xiaomi SU7 है। यह कार 10.67 सेकंड में 0-200 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है।
इंडिविजुअल ड्राइव मोड-
वहीं 2.78 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ देती है। उसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटे की है। Xiaomi एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार में इंडिविजुअल ड्राइव मोड भी दिया गया है और यह Xiaomi स्मार्ट चेंज पर तैयार की गई है, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी में टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम भी तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- Ducati Hypermotard: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल-सिलिंडर बाइड, धांसू फीचर्स और कीमत..
सिंगल चार्ज में रेंज-
Xiaomi की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज देती है। वहीं मैक्सिमम 838nm का पीक टार्क जनरेट करती है और यह 673PS मैक्सिमम पावर भी देती है। चीन में इस कर को 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन के बीच में लॉन्च किया गया। Xiaomi s7 की लंबाई 4,994, ऊंचाई 1455, चौड़ाई 1, 9 6 3 और व्हीलबेस 3000mm है। इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे, जिनका साइज़ 20 और 19 इंच है।
ये भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125: भारत की पहली CNG से चलने वाली बाइक, जानें कितनी में चलेगी कितने किलोमीटर