दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और मुकाबला रात 10.30 बजे तक चलेगा। इस मुकाबले से पहले दिल्ली मेट्रो ने क्रिकेट फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो ने टी20 मैच के चलते आज ज्यादा देर तक मेट्रो चलाने का फैसला किया है। आपको बता दें फिरोजशाह कोटला मैदान के पास आईटीओ, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन हैं। ऐसे में मैच खत्म होते ही क्रिकेट प्रशंसक मैच के बाद मेट्रो से आसानी से घर पहुंच सकेंगे।
डीएमआरसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक फिरोज शाह कोटला मैदान के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और चांदनी चौक पर यात्रियों की ज्यादा तादाद की संभावना को देखते हुये इन स्टेशनों से देर रात तक मेट्रो रेल ज्यादा फेरे लगायेगी। इसके साथ ही दिलशाद गार्डन से आखिरी मेट्रो रात 11.15 बजे के बजाय रात 12 बजकर 5 मिनट पर चलेगी। जबकि रिठाला से आखिरी मेट्रो रात 11 बजकर 31 मिनट के बजाय रात 12 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। समयपुर बादली से आखिरी मेट्रो रात 12.15 बजे चलेगी। नोएडा सिटी सेंटर से रात 11 बजकर 55 मिनट पर , वैशाली से 11 बजकर 50 मिनट और द्वारका सेक्टर 21 से 11 बजकर 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी।
वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला करेगी। भले ही कीवी टीम ने वनडे सीरीज गंवा दी हो लेकिन टी20 फॉर्मेट में वो दुनिया की नंबर 1 टीम है और उसे आज तक टीम इंडिया एक भी टी20 मैच नहीं हरा सकी है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मकसद आज यही होगा कि जब वो फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरें तो उनकी टीम ना सिर्फ अच्छा खेले बल्कि जबर्दस्त प्रदर्शन कर दमदार जीत भी हासिल करे।