Hyundai Exter: भारतीय ऑटो बाजार में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Exter के नए नाइट एडिशन को ऑफिशियल तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने कार के कुछ टीचर जारी किए थे। अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.40 लाख रुपए तक जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नया एडिशन Exter के रेगुलर मॉडल SX और SX (O) पर बेस्ड है।
रेगुलर मॉडल से अलग-
लेकिन Hyundai Exter के नाइट एडिशन को बिल्कुल नया लुक और डिजाइन दिया है। इसमें कुछ कॉस्मटिक बदलाव भी हुए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इसके फ्रंट में ब्लैकआउट बॉडी पार्ट्स देखने को मिलते हैं। वहीं इसके फ्रंट और ब्लैक आउट पार्टस हैं। नए डिजाइन में 15 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील और फ्रंट बंपर के अलावा रियल टेल गेट पर कुछ रेड एक्सेंट दिए गए हैं, जो कि इसे स्पेर्टी लुक देते हैं।
ब्लैक थीम-
इस एसयूवी के केबिन को भी अलग बनाने की पूरी की कोशिश की गई है। वहीं ब्लैक थीम से सजे केबिन को रेड एक्सेंट से पूरा किया गया है। यह रेड एक्सेंट फ्लोर मैट, केयरिंग व्हील्स और एयर कंडीशनिंग इवेंट्स पर देखने को मिलता है। इसके अलावा इक्विपमेंट लिस्ट ज्यादातर स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, इसमें सीटों पर नाइट एडिशन की बैज़िंग दी गई है। लिस्ट मेकैनिज्म में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Delhi: वाहनों की पॉल्यूशन चेकिंग करवाना हुआ महंगा, इतने रुपयों की हुई बढ़ोतरी
नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 5 की स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 81bhp की पावर और 113nm का पीक टार्क जनरेट करता है। एक्स्ट्रा नाइट एडिशन, 5 मोनोटोन और दो डुएल टोन रंगों में उपलब्ध है, जैसे की रेंजर खाकी, रेंजर खाकी फिद एबिस ब्लैक रुफ, एबि्स ब्लैक, स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट और शैडो ग्रे।
ये भी पढ़ें- Mahindra दे रही अपनी XUV700 AX7 पर बंपर छूट, लाखों की होगी बचत, फीचर्स भी धांसू