Delhi Pollution Checking Rates: कई सालों के बाद दिल्ली सरकार ने शहर में प्रदूषण जांच के दाम को बढ़ा दिया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी, दोपहिया और तीन पहिया वाहनों पर यह दाम 80 रुपए कर दिए गए हैं। इसके अलावा पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाले चार पहिया वाहनों की प्रदूषण जांच अब 110 रुपए में की जाएगी। डीजल से चलने वाले वाहनों का प्रदूषण जांच रेट 140 रुपए निर्धारित किया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की पेंडिंग डिमांड के चलते लिया गया है।
क्यों लिया यह फैसला-
उन्होंने यह कहा कि पेट्रोल डीलर्स की लंबे समय से लंबित मांगों के जवाब और प्रदूषण सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए अपने दरों को संशोधित करने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि हम दिल्ली की वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी वहां आवश्यक प्रदूषण वाहन को पूरा करते हैं या नहीं।
Delhi Government revises pollution checking rates after 13 years
New revised rate for Petrol, CNG, or LPG Two and Three Wheelers set at Rs. 80
Rs. 110 Set for Petrol, CNG, or LPG four wheelers and above
Diesel-Propelled vehicle pollution check rate set at Rs. 140
In response… pic.twitter.com/rEfcIy4rcs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है और इसके लिए वह समय समय पर पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच भी करती है। अगर किसी शख्स के पास सर्टिफिकेट नहीं होता, तो उसे 10,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ता है और यह सर्टिफिकेट बताता है कि उसकी गाड़ी सभी मानको पर खड़ी उतरती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- Mahindra दे रही अपनी XUV700 AX7 पर बंपर छूट, लाखों की होगी बचत, फीचर्स भी धांसू
कितने रुपयों की हुई बढ़ोतरी-
इसके साथ ही यह भी ध्यान दिया जाता है कि कोई वाहन ज्यादा प्रदूषण तो नहीं फैला रहा। बढ़ोतरी से पहले की बात की जाए तो दो या तीन पहिया वाहनों के लिए यह राशि पहले 60 रुपए हुआ करती थी, इसमें 20 रुपए का इजाफा किया गया है, चार पहिया वाहनों के लिए पहले 80 रुपए हुआ करती थी, जिसमें 30 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल वाहनों सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपए चुकाने पड़ते थे, जिसमें अब 40 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किलोमीटर की..