Mahindra XUV700 AX7: अगर आप भी कार खरीदी के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि महेंद्र ने अपनी XUV700 AX7 की कीमत में कटौती कर दी है। यह कंपनी की सबसे दमदार गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा इस कार में दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने महिंद्रा xuv700 की कीमत और में करीब 2 लाख रुपए तक की कटौती कर दी है।
कटौती के बाद की कीमत-
यह इस कार के रेंज में टॉप एंड ट्रिम है, वहीं इस कार के मैनुअल पेट्रोल 7 सीटर की कीमत अब कम होकर 19.49 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। महिंद्र XUV700 AX7 के 6 सीटर मैन्युअल वेरिएंट की कीमत घटकर 19.69 लाख रुपए से शुरू होती है, इसके अलावा कार के पेट्रोल XUV700 AX7 6 सीटर की कीमत 21.19 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं पेट्रोल AT 7 सीटर AX7 की कीमत 20.99 लाख रुपए है।
फीचर्स-
इसके अलावा कार का डीजल AX7 रेंज अब 20.19 लाख रुपए से शुरू होगा। वही महिंद्रा xuv700 एक्स एल डीजल AWD AT की कीमत घटकर 24.99 लाख रुपए हो गई है। सभी की कीमतों में करीब 2.2 लाख रुपए तक की कटौती हुई है। जानकारी के मुताबिक यह कीमत 10 जुलाई के बाद 4 महीने तक ही रहेगी। अब इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ ADAS लेवल 2 भी उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किलोमीटर की..
ज्यादा सुरक्षित-
इसके अलावा इसमें एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्निक, एक पावर ड्राइव सेट, 18 इंच एलॉय, 6 एयर बैग और एक पावर ड्राइवर सीट भी मौजूद है, जो कार को और ज्यादा सुरक्षित बनाती है। इस बीच AX7 L के कम्पेरिज़न में AX7 में 3D ऑडियो सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसी फीचर्स भी दिए गए हैं। हाल ही में महिंद्रा XUV700 ने 2 लाख उत्पादों की संख्या को छुआ है।
ये भी पढ़ें- Ducati Hypermotard: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल-सिलिंडर बाइड, धांसू फीचर्स और कीमत..