Dibrugarh Train Accident: गुरुवार को यूपी के गोंडा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन के बहुत से डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस झलाही स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद इस रेल रूट पर चलने वाली सभी गाड़ियों के रुट को बदल दिया गया है। 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित कर उसे मनकापुर अयोध्या बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।
ट्रेन की स्पीड-
ऐसा कहा जा रहा है कि इस ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी। अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। जिसका नतीजा यह होता है की जान माल का ज्यादा नुकसान होता। यूपी के प्रदेश अध्याक्ष का कहना है, लोग घायल हुए है और उनकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए करीब 15 एंबुलेंस मौके पर है और मौके पर डॉक्टर की मदद भी पहुंचाई गई है।
मंज़र काफी भयानक-
भारतीय रेलवे की ओर से मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। रेलवे की ओर से मदद भी मौके पर पहुंची चुकी है। हादसे के बाद वहां का मंज़र काफी भयानक लग रहा था। ट्रेन के डिब्बे जगह बिखरे पड़े हैं। रेलवे की ओर से कहा जा रहा है कि दोपहर करीब 2:37 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए, अभी इस रूप की दोनों लाइन बंद पड़ी हैं।
यात्री गंभीर रुप से घायल-
ऐसा कहा जा रहा है कि दुर्घटना में यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से अभी संख्या बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत सामग्री के साथ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं और पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम हो रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से लखनऊ तक चल रहा बैठकों का दौर, मोदी और शाह करने वाले हैं यूपी में कुछ बड़ा?
हादसा कैसे हुआ?
हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। रेलवे की ओर से अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान भी सामने नहीं आया है। इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए बहुत से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 8957409292, 8957400965.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने शंकराचार्य के बयान पर क्यों कही गोलगप्पे बेचने की बात? जानिए अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐसा क्या कहा