Nissan X-Trail: लंबे समय के बाद भारत में Nissan India ने अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को पेश कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने अपनी एसयूवी का सिर्फ प्रदर्शन किया है। जल्द ही इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा। निशान एक्स-ट्रेल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और कंपनी इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट रूट से भारत लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में सिर्फ एक कार Megnite की है, जो कई अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Nissan X-Trail 4th जेनरेशन मॉडल-
Nissan X-Trail का यह 4th जेनरेशन मॉडल मूल रूप से कंपनी के एमएफसी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। जिसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट में साल 2021 से की जा रही है। हालांकि ओवरसीज मार्केट में एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ आती है। लेकिन भारतीय बाजार में सिर्फ 7 सीटर वेरिएंट को ही पेश किया गया है। डिजाइन और लुक की बात की जाए, तो यह फुल साइज एसयूवी से काफी बेहतर है। इसमें वी-मोशन ग्रिल और स्प्लिट हैंड लैम्प दिया गया है, जिसे कंपनी ने डार्क क्रोम से डेकोरेट किया है।
Nissan X-Trail स्मार्ट लुक-
इसके साइड प्रोफाइल को प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप के व्हील आर्क स्मार्ट लुक देते हैं। वहीं इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील भी है। एसयूवी के पिछले हिस्से में रैपराउंड एलइडी टेल लैंप दिया गया है। इसमें डुअल पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स-
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ड्राइविंग मोड्स, ऑटो-होल्ड फंक्शन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी दिया है। इसके अलावा सेकंड रो की सीट को 40/20/40 के अनुपात में फोल्ड भी किया जा सकता है। यह सीटें रीक्लाइनिंग फंक्शन और स्टाइलिंग के साथ आती हैं।
ये भी पढ़ें- TATA Motors ने लॉन्च की भारत का पहली कूपे स्टाइल एसयूवी, जानें इसकी खासियत और धासूं फीचर्स
ट्रांसमिशन गियरबॉक्स-
इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता के 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है, जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह इंजन 300nm का पीक टार्क और 163bhp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को शिफ्ट बाय-वायर, CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि इसे फिलहाल कंपनी ने शोकेस किया है, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया।
ये भी पढ़ें- अब बाइक में भी मिलेगी सीट बेल्ट की सुविधा? इस कंपनी ने पेश किया नया कॉन्सेप्ट