Iran: हमास के इस्माइल हनीया की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, टेलीग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की खुफिया एजेंसी मौसाद ने एक इमारत में अलग-अलग तीन कमरों में बम लगाए थे और ईरानी सुरक्षा एजेंट को काम पर रखा था। सुरक्षा एजेंट ने उस बिल्डिंग में बम लगाए, जहां पर हमास चीफ इस्माइल हनीया रुका हुआ था। हनीया को मारने का प्लान पहले मई के महीने में ही बनाया गया था। जब वह ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था और इस दौरान हनीया को मारने का प्लान बनाया गया था।
ईरानी अधिकारी (Iran)-
टेलिग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इमारत के अंदर बहुत ज्यादा भीड़ थी, जिसकी वजह से उस समय प्लान सक्सेसफुल नहीं हुआ। इसके बाद अब जब वह ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान आया तो एजेंटों ने इस्लामी रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प के गेस्ट हाउस के तीन कमरों में बम रखे। जहां हनीया रह सकता था। जिन अधिकारियों के पास बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज है, उनके मुताबिक एजेंट्स कुछ ही मिनट के लिए कमरे में जाते हैं और फिर वहां से निकलकर दूसरे कमरे में चले जाते हैं।
हमास चीफ की हत्या (Iran)-
यह सब कुछ चोरी छुपे किया जाता है, इसके बाद वह अपना ऑपरेशन पूरा करके पूरे देश से बाहर भी निकल जाते हैं। लेकिन उनके खुफिया संपर्क अभी भी ईरान में मौजूद हैं। बुधवार की सुबह 2:00 बजे उन्होंने विदेश से आई विस्फोटक को कमरे में रख दिया और दूर से ही उन विस्फोटको के ज़रिए हमास चीफ की हत्या कर दी।ईरान के इस्लामी रिवॉल्यूशन गार्ड कॉप्स के अधिकारी का कहना है कि अब निश्चित है कि मौसाद ने आंसर-अल मेहदी सुरक्षा इकाई के एजेंट को काम पर रखा है। आगे की जांच करने के बाद दो अन्य कमरों में विस्फोटक उपकरण मिले। आईआरजीसी के विशेष सैन्य बलों के एक दूसरे अधिकारीयों ने टेलीग्राम को बताया कि यह ईरान के लिए अपमानजनक और सुरक्षा ईकाई में एक बड़ी सुरक्षा चुक है।
ये भी पढ़ें- ईरान लेगा हनीया की हत्या का बदला, शुरू होगा इसराइल के खिलाफ नया युद्ध?
बड़े लेवल के अधिकारी-
अधिकारी ने कहा कि अभी भी यह बड़ा सवाल है कि आखिर यह सब कैसे हुआ। इसमें बड़े लेवल के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता। एक अधिकारी ने खुलासा किया कि आईआरजीसी के अंदर हमले के बाद कलह मची हुई है। एक दूसरे पर सुरक्षा में चुक के आरोप लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईआरजीसी के कमांडर स्माइल लोगों को बुला रहे हैं, जिससे उन्हें नौकरी से निकाला जा सके, गिरफ्तार किया जा सके या मारा जा सके। क्योंकि इस सुरक्षा की चूक ने सभी को अपमानित कर दिया है। उसने आगे कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर पिछले दो दिनों से कई कमांडोज को जवाब देही के लिए कई बार बुला रहे हैं। आईआरजीसी एक जवाबी कार्यवाही पर विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें- ईरान के तेहरान में हुई हमास नेता की हत्या, क्या इस्माइल हनीयेह की मौत के पीछे है इजरायल का हाथ?