Citroen Basalt coupe SUV: भारतीय बाजार में Citroen ने अपनी पहली Besalt कूप एसयूवी को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए तय की है। हालांकि यह कीमत टेंपरेरि है जो 31 अक्टूबर तक मिलने वाली इसकी बुकिंग तक ही लागू होती है। इसके बाद कीमतों में बदलाव किया जाएगा। कंपनी ने अभी वेरिएंट वाइस कीमत का की अनाउंसमेंट नहीं की है। बेसाल्ट की डिलीवरी सितंबर के महीने तक शुरू हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। बेसाल्ट का फ्रंट एंड सिट्रोन c3 और एयरक्रॉस से काफी मिलता जुलता है।
कूप रुफलाइन (Citroen Basalt coupe SUV)-
इसमें सामान स्टाइल वाले DRLs, हैंड लैंप क्लस्टर, फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट और ग्रिल भी समान हैं। बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखने पर साफ पता चलता है कि इसमें एक कूप रुफलाइन है, जो बी-पिलर के नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉयलर क्लिप के साथ एक हाईटेक लीड में हैं। यह 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसका लेआउट c3 एयरक्रॉस जैसा ही है। जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं।
इंटीरियर (Citroen Basalt coupe SUV)-
एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0 इंच का फुली एचडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी दिया गया है। बेसाल्ट में 15 वॉट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके पावर ट्रेन की बात की जाए तो उसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। पहले नेचुरल एस्पायरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो की 81bhp और 115nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Renault ने दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च की नई डस्टर, यहां जानें डीटेल
टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन-
बेसाल्ट में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। जो की 108bhp और 195nm के साथ आता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए, तो उसमें पांच ऑप्शन भी मिलते हैं। जिसमें स्टील ग्रे, पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू, कार्नेट रेड और प्लैटिनम ग्रे शामिल है। इसमें से व्हाइट और रेड कलर की कार में रूफ भी मिलेगी। आने वाले दिनों में इसके सभी वेरिएंट और उनकी कीमतों की अनाउंसमेंट किया जाएगी।
ये भी पढ़ें- निसान ने भारत में पेश की अपनी नई Nissan X-Trail SUV, जानें इसकी खासियत और फीचर्स..