Amazon Great Freedom Festival Sale: अमेजॉन पर इस समय ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है, अगर आप भी सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आज इसका आखिरी दिन है। सेल में हर कैटेगरी के समान हैं, जिन पर कोई ना कोई डिस्काउंट मिल ही रहा है। लेकिन टीवी की बात की जाए तो शायद ही आपने ऐसी डील कभी देखी हो। अमेजॉन पर इस सेल में ग्राहक 65% तक के डिस्काउंट के साथ टीवी खरीद सकते हैं। टीवी की खरीद पर ग्राहकों को एसबीआई कार्ड के जरिए 3,000 का डिस्काउंट और अमेजॉन पर यूपीआई की मदद से 50 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा।
Beston के 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी-
Beston के 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलइडी टीवी को ग्राहक अमेजॉन सेल में 57% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद ग्राहक एमेज़ोन से यह टीवी 30,000 रुपए की बजाय 12,999 में खरीद सकते हैं। यह टीवी 1080p रेजोल्यूशन और 60hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आती है। टीवी को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है और अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर में खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे 2790 रुपए कम में घर ला सकते हैं।
ALT का 43 इंच का टीवी-
वही ALT के 43 इंच प्रीमियम सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी के एलईडी गूगल स्मार्ट टीवी को 73% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। छूट के बाद इस टीवी को 59,999 रुपए की बजाय सिर्फ 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को भी एक्सचेंज ऑफर के तहत 2790 रुपए के एडिशनल डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। इस टीवी में डॉल्बी विजन अटमॉस साउंड सेटअप भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- चैटजीपीटी की नई वॉइस मोड फीचर का मनुष्य के साथ इमोशनल अटैचमेंट का खतरा, ओपन एआई ने….
HUIDI का 43 इंच टीवी-
HUIDI 43 इंच बेसिल लेस सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी एलइडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को ग्राहक फ्रीडम सेल में 41% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं। छूट के बाद ग्राहक को यह टीवी 36,999 के बजाय 21,850 में मिल जाएगा। एक्सचेंज ऑफर पर 2790 का डिस्काउंट है, यह एक 4K टीवी है और उसमें कई स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टीवी में 8GB की मेमोरी मिलती है।
ये भी पढ़ें- पांच हज़ार किमी की दूरी से डॉक्टर्स ने मरीज़ का ऐसे किया ऑपरेशन, सर्जिकल रोबोट…