ED and Rahul Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर नए सबूत के साथ ईडी राहुल गांधी से फिर से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक तय तारीख के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है, लेकिन यह इसी महीने की आखिर तक हो सकती है। पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने ट्वीट के ज़रिए बताया था, कि कुछ समय बाद ईडी उनके यहां छापेमारी की योजना बना रही है और कुछ समय बाद उनके घर छापेमारी हो सकती है। उन्होंने कहा था कि मैं खुली बाहों से इंतजार कर रहा हूं, राहुल गांधी ने संसद में बजट पर अपने भाषण के दौरान एक्स पर पोस्ट किया।
40 घंटे तक पूछताछ-
वहीं ईडी के अधिकारियों का कहना है की एजेंसी इस मामले में अपनी जांच के अंतिम चरण में है। साल 2022 के जून में ईडी ने राहुल गांधी से करीब 40 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी चाहती थी कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी दोनों यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के रोज़ाना के कामकाज और उसमें उनकी भूमिकाओं के बारे में सवालों के जवाब दें। सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडिया में बहुसंख्यक हिस्सेदारी है।
ईडी ने आरोप लगाया-
सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोहरा ही यंग इंडियन के रोजमर्रा के मामलों के लिए जिम्मेदार थे। ईडी ने आरोप लगाया कि एजेएल एसोसिएटेड जनरल के शेयरधारकों और कांग्रेस के दान दाताओं को धोखा देने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी। जिससे एजेएल की सैकड़ो करोड़ रुपए की संपत्ति का कंट्रोल यंग इंडिया के लाभकारी मलिको यानी गांधी परिवार को दिया जा सके।
हेराल्ड हाउस-
पिछले साल केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस और मुंबई लखनऊ की संपत्तियां समेत 751.90 करोड रुपए की संपत्तियां अस्थाई रूप से कुर्क की थी। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन बंसल से नवंबर 2023 में दूसरी बार पूछताछ की गई। अप्रैल 2022 में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- ईडी ने शुरु किया नया खेल, राहुल गांधी समेत ये दो बड़े नेता निशाने पर, क्या बीजेपी के लिए..
नए सुराग-
ईडी ने यंग इंडियन के सीईओ के तौर पर खड़गे से और बंसल से एजेएल के प्रबंधक निदेशक के तौर पर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, बंसल से पूछताछ और उसके बाद की जांच से कथित धन संशोधन से शेयरधारिता पैटर्न, यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटर की भूमिकाओं के बारे में नए सुराग मिले हैं। राहुल गांधी से इन्हीं नए सुरागों को लेकर पूछताछ की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे वाले MVA गुट की बनने जा रही है सरकार? जानें क्या कहते हैं सर्वे?