Viral Video: खाने की चीज़ों पर आज के समय में बहुत से लोग एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं, लोग खाने को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कुछ एक्सपेरिमेंट तो काफी अच्छे होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं कि उन्हें देख कर ही आपको उसे खाने का मन ना करें। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक और खाने के एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली के एक स्ट्रीट फूड बेचने वाले को एक वीडियो में आम के मोमोज बनाकर बेचते हुए देखा जा सकता है।
“मोमोस का राजा”-
उस इस मोमोस को बेचने वाला सख्श कहते हुए नज़र आ रहा है कि “यह मोमोस का राजा है,” इस वेंडर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है। इस वीडियो में यह दुकानदार ब्लॉगर से बात करते हुए कहता है कि आम मोमोज की उनकी रेसिपी एक ऐसे व्यक्ति से प्रेरित है, जो आम के ऑमलेट बनाने के लिए वायरल हुआ था।
मोमोज की कीमत 200 रुपए-
इस वीडियो में आदमी ने सब्जियां, क्रीम, पनीर, आम, लाल मिर्च पाउड,र समेत मसाले और प्रोसेस्ड मैंगो ड्रिंक का एक बोतल में सॉस बनाया। उसके बाद उसमें अलग से सॉस में तले हुए मोमोज डालें और इस मिक्सचर को एक प्लेट में क्रीम के साथ डालकर गार्निश कर रहा है। इसके साथ ही इस मोमोज की कीमत 200 रुपए प्रति प्लेट है और विक्रेता ने दावा किया है कि इसका स्वाद भी बहुत अच्छा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: टिकट चेक करने पर यात्रियों ने की टीसी के साथ मारपीट, अवैध टिकट लेकर..
यूजर्स के कमेंट-
एक यूजर का कहना है कि सत्यानाश कर दिया मोमोस का, दूसरे का कहना है कि मोमो क्रॉस फूड प्वाइजन, वहीं कई लोगों ने इसे जहर भी कहा है, अन्य यूजर का कहना है कि बस यही रह गया था देखने को, हे भगवान क्यों भैया मेयोनिज़ को भी कूक कर दिया आपने। इंटरनेट पर अक्सर ऐसी अजीबोगरीब रेसिपी वायरल होती रहती हैं, मीठी मैगी, मैंगो पानी पुरी, यहां तक की आइसक्रीम पर के पकोड़े भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महिला ने अटल सेतु से छलांग लगाकर की आत्महत्या करने की कोशिश, कैब ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो