J&K Assembly Election: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और उनकी तैयारी को लेकर राजनीतिक पार्टी अपनी ताकत मजबूत करने में लगी हुई हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों ही जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि वह दोनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जम्मू कश्मीर गए हैं। गुरुवार को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का उन्होंने ऐलान किया।
फारूक अब्दुल्ला-
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि हम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं। सीटों का बंटवारा बाद में होगा। जब फारूक अब्दुल्ला से यह सवाल किया, कि क्या पीडीपी के साथ भी गठबंधन के आशार नजर आ रहे हैं, तो इस सवाल का जवाब देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि किसी के लिए भी गठबंधन के दरवाजा बंद नहीं है।
पहले चुनाव को देखेंगे-
पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, कि पहले चुनाव को देखेंगे, बाद में इन चीजों पर गौर करेंगे, हमने किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं किए हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद एक कार्यक्रम में एनसी चीफ ने कहा कि हमारा काम साथ मिलकर चुनाव लड़ना है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में ऑटो-टैक्सी चालकों ने क्यों किया हड़ताल का ऐलान? 22 और 23 अगस्त को ठप रहेगा..
राहुल गांधी-
उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा मजबूत विभाजनकारी ताकतों को हराना है और बाकी चीज़ हम बाद में देख लेंगे। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था, कि हमें जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना है और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे ज्यादा जरूरी है। यहां से मेरा खून का रिश्ता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि चुनाव में लोग हमारा साथ जरूर देंगे।
भारतीय जनता पार्टी को झटका-
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी को झटका जरूर लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में यह पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है और आखरी बार यहां पर 2014 में इलेक्शन हुए थे। 10 साल बाद हो रहे, जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर मतदान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर और आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान भी चार अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप मर्डर केस में पुलिस ने की थी सबूत मिटाने की कोशिश? तीन पुलिस अधिकारी निलंबित…