iPhone 16 vs iPhone 15: भारतीय समय के मुताबिक, Apple कंपनी सोमवार को रात 10:30 बजे एक खास इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज को पेश किया जाएगा, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ-साथ कंपनी Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE के नए मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। अब तक iPhone 16 सीरीज के बारे में कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 में क्या नया देखने को मिलेगा, आईए जानते हैं-
डिजाइन और डिस्प्ले में सुधार–
iPhone 16 के डिजाइन में iPhone 15 के मुकाबले कुछ ज़रुरी बदलाव हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, iPhone 16 में नया वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा, जबकि iPhone 15 में कैमरे का डायाॅगनल एरेंजमेंट था। इसके अलावा स्टैंडर्ड iPhone 16 में Spatial Video रिकॉर्डिंग का फीचर शामिल किया जा सकता है, जो अब तक सिर्फ iPhone 15 Pro मॉडल्स में ही उपलब्ध था।
चिपसेट और प्रफोर्मेंस में बदलाव–
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के डिजाइन में भी कुछ सुधार देखने को मिल सकते हैं, हालांकि यह iPhone 15 Pro और 15 Pro Max के जैसे हो सकते हैं। डिस्प्ले के साइज में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि डिजाइन में मिलते जुलते हो सकते हैं। iPhone 16 में Apple की नई A18 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जो iPhone 15 में मौजूद A16 चिपसेट से बेहतर होगी। A18 चिप 3nm प्रोसेस पर आधारित होगी, जो प्रफोर्मेंस और पावर में सुधार करेगी। इस चिपसेट के जरिए डिवाइस की AI प्रोसेसिंग पावर में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- UP सरकार ने लागू की नई सोशल मीडिया नीति, सुरक्षा के साथ इंफ्लुएंसर्स के लिए बड़ी खुशखबरी..
कैमरा और बैटरी में सुधार–
iPhone 16 में कैमरा सेटअप में बहुत से ज़रुरी अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में नया 48-Megapixel Ultrawide एंगल लेंस मिल सकता है और कम रोशनी में काम करने वाले सेंसर में भी सुधार किया जाएगा। iPhone 16 Pro मॉडल्स में फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए डेडिकेटेड बटन्स हो सकते हैं। इसके अलावा इन प्रो मॉडल्स में Tetra Prism 5x optical zoom लेंस भी देखने को मिल सकता है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी iPhone 16 में सुधार देखने को मिल सकते हैं। iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में Stacked Battery Technology का इस्तेमाल हो सकता है, जो बेहतर बैटरी लाइफ और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
ये भी पढ़ें- भारत में कब शुरु होगी बीएसएनएल की 5G सर्विस? जनरल मैनेजर ने बताया..