Digital Lottery: सभी लोग अपनी ज़िदंगी को आसान बनाने और अपनी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए कम समय में अमीर बनना होता है। जिसके लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, उन्हीं में से एक लॉटरी और ऑनलाइन बेटिंग भी होती है। आज ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए बहुत से ऑनलाइन बेटिंग एप्स चालू हैं। इन ऑनलाइन बेटिंग एप्स में के जरिए लोग इसमें पैसे लगाकर मोटी रकम कमा रहे हैं और इसी कड़ी में मेघालय सरकार ने भी एक लॉटरी स्कीम को शुरू किया है।
Delhi | The Government of Meghalaya today announced the launch of EasyLottery. in, a fully digital lottery, in the presence of CM Conrad Sangma pic.twitter.com/vpt46zoUf4
— ANI (@ANI) September 10, 2024
डिजिटल लॉटरी (Digital Lottery)-
मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री ने एक डिजिटल लॉटरी जिसका नाम Easylottery.in है कि शुरुआत की। नई दिल्ली में आयोजित किए गए, एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का कहना है कि एक तरह से लॉटरी किस्मत का खेल होती है और Easylottery.in एक ट्रांसपेरेंट डिजिटल विकल्प है, जो जनता को काफी फायदा भी देगी। एक बयान सीएम कार्यालय की ओर से जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि इस लॉटरी में 50 करोड़ रुपए की राशि पहले स्थान पर आने वाले विजेता के लिए दी जाएगी।
पारदर्शिता की गारंटी-
Easylottery.in प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने से लेकर, पुरस्कार बांटने तक पारदर्शिता की गारंटी देता है। इससे इस क्षेत्र में क्रांति आ रही है, इसके अलावा सीएम ने लॉटरी क्षेत्र में और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए की जा रहे कोशिशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि Easylottery.in के ज़रिए इसे डिजिटल टच दिया जा सकता है। सीएम का कहना है कि आज भारतीय युवा ऑनलाइन बेटिंग एप और अवैध बैटिंग एप में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 कितना होगा 15 से अलग? यहां जानें नए बदलाव और फीचर्स
सरकार की ओर से-
इसी की वजह से उन्हें लत लग जाती है, लेकिन Easylottery.in डिजिटल लॉटरी एक ऐसा माहौल बनाता है, जिसका आप पूरा आनंद उठा सकते हैं और इसमें करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में लॉटरी कुछ जगहों पर सरकार की ओर से चलाई जाती है। जिसमें ऑफिशियल तौर पर भारत में सबसे पहले लॉटरी शुरू करने वाला राज्य केरल था। केरल राज्य ने 1967 से लॉटरी की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें- भारत में कब शुरु होगी बीएसएनएल की 5G सर्विस? जनरल मैनेजर ने बताया..