Ayushman Bharat Scheme: बुधवार को केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 70 वर्ष और उससे ज्यादा की आयु वाले लोगों के लिए आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बजट को मंजूरी दी है। जिससे करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। सरकार का कहना है की योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड दिया जाएगा। आईए जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड बनाने के पात्र कौन हैं और नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं-
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)-
आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुक्त इलाज दिया जाएगा। इस योजना में आयुष्मान कार्ड बनता है और इसके जरिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। सरकार हर साल व्यक्ति को इतना ही कवर देती है और पूरा खर्चा उठाती है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो कि निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के दायरे में कौन-
इस योजना के दायरे में पहले से ही आने वाले परिवारों के 70 साल और उससे ज्यादा की आयु के नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा। हालांकि अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाओं के तहत कवर किए गए हैं, उन वरिष्ठ नागरिकों को अपनी मौजूदा बीमा योजना या आयुष्मान भारत योजना के बीच में से किसी एक को चुनना होगा।
कोई लिमिट तय नहीं-
वहीं इस सरकारी योजना के मुताबिक, इसके लिए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है कि एक परिवार में से कितने लोग बनवा सकते हैं यानी एक परिवार के जितने चाहें, उतने लोग इस कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हो या फिर आदिवासी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग या जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं या जीवन बसर करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, यह सभी लोग पात्र हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के इन इलाकों में 16 घंटों से अधिक समय तक नहीं आएगा पानी, जानें क्या है कारण
कैसे जांचें पात्रता-
ऑनलाइन अपनी पात्रता को जांचने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर होम पेज पर AM I Eligible ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा, फिर नंबर पर आए गए ओटीपी को सबमिट करें, अब अपना राज्य चुने, मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर डालें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर पूरी डिटेल आ जाएगी, कि आप इसके पात्र हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- क्या है मंकीपॉक्स और उसके लक्षण? केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें एडवाइज़री