Hero Xtreme 160R 2V: भारतीय बाज़ार में हीरो मेटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च किया था और अब इस नए वर्जन के साथ बाजार में कदम रखा है। नई हीरो एक्सट्रीम 160R 2V की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए रखी गई है, जो इसके 4V वेरिएंट की तुलना में 28 हजार रुपए कम है। इस बाइक को आधुनिक फीचर्स के साथ लाया गया है।
फीचर्स-
इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें ड्रैग रेस टाइमर, सिंगल-चैनल ABS, नई डिजाइन की टेल-लाइट और सिंगल-पीस सीट शामिल हैं। हीरो एक्सट्रीम 160R 2V सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसे सिंगल वैरिएंट पेश किया गया है। बाइक की सवारी को और आरामदायक बनाने के लिए स्प्लिट-सीट को हटाकर सिंगल-पीस सीट दी गई है। इसके फ्रंट में LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट्स मौजूद हैं।
ब्रेक सिस्टम-
बाइक में नया रियर पैनल और टेललाइट डिजाइन भी जोड़ा गया है, जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल की सुविधा है, जो इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान ब्लिंक करता है। बाइक का डिजाइन डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है और इसमें KYB इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जो एक सहज और स्थिर राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक्स हैं।
इंजन में कोई बदलाव नहीं-
इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर शामिल हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 795mm है, साथ ही इसमें 12-लीटर का फ्यूल टैंक है। हीरो एक्सट्रीम 160R 2V के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 163.2CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6,500rpm पर 14Nm का टार्क और 8,500rpm पर 15hp की पावर जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें- Tata Motors अपनी इन SUV कारों पर दे रहा है 2 लाख तक कि भारी छूट, जानें क्या है ऑफर
रफ्तार-
कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है और यह OBD-2 के अकॉर्डिंग E20 पेट्रोल यानी 20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल पर चलने में सक्षम है। हीरो की यह नई बाइक भारतीय बाजार में एक इंप्रेसिव ऑप्शन बनकर उभर सकती है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो बढ़िया फीचर्स और किफायती कीमत की तलाश में हैं।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने लॉन्च की नई सात सीटर एसयूवी अल्काज़ार, यहां जानें दमदार फीचर्स और कीमत