बड़खल रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) को 16 दिनों तक मरम्मत के लिए बंद किया जा रहा है, जिसके चलते बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी गुरुग्राम और दिल्ली जाने वाले लोगों को होगी। इसके बंद होने से लगभग 50,000 वाहनों पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन National Highway की तरफ से जाने वाली सड़क चालू रहेगी। लोगों की परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए DCP अमित द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
ROB की हालत खस्ता-
स्मार्ट सिटी में बहुत से रेलवे ओवरब्रिज की हालत खराब है, जिनमें से बड़खल ओवरब्रिज की हालत ज्यादा खराब है। बढ़कर ओवरब्रिज को शहर का मुख्य पुल कहा जाता है और रोज हजारों वाहनों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से अब इसकी हालत कई सालों से खराब है, फुटपाथ पर लगाई गई रेलिंग टूट रही हैं। इसके साथ ही सड़क पर कई गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और बरसात के समय तो इसकी हालत बद से बद्तर हो जाती है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए FMDA (फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण) ने इसकी मरम्मत की योजना बनाई।
एडवाइजरी-
लोगों की परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए DCP अमित यशवर्धन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें रूट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 95822 00138 और 0129-2225 999 भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों के ज़रिए लोग जाम की शिकायत के अलावा रुट की जानकारी भी ले सकते हैं।
गौर फरमाएं- हरियाणा के इन जिलों में 35 डिग्री से अधिकतम तापमान, आने वाले 5 दिनों में होगी वृद्धि
डायवर्ज़न-
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, जिन लोगों को अनखीर गोल चक्कर से नेशनल हाईवे पर जाना है वह दिल्ली की ओर से जाने के लिए Asian Hospital कट से मार्बल मार्केट होते हुए मेवला रोड से जाएं। जिन लोगों को ओल्ड फरीदाबाद से बल्लभगढ़ की ओर जाना है वह Sector-21D कट से NIT महिला थाने से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन अंडरपास की तरफ से जाएं।
दिल्ली की ओर से गुड़गांव व सूरजकुंड रोड पर जाने के लिए NHPC चौक व मेवला चौक की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही अनखिर चौक से BK व सैनिक कॉलोनी की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है और दिल्ली की तरफ से NIT जाने वाले वाहन ओल्ड अंडरपास से होकर जा सकते हैं।
यहां भी गौर फरमाएं- Old Age Pension: हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, इतनी आय होने पर भी मिलेगी पेंशन