iPhone 15: इस साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सीजन से शुरू हो चुकी है, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में सैमसंग, एप्पल, गूगल और वीवो जैसे बड़े ब्रांड से प्रीमियम फोंस पर भी आकर्षक छूट पर मिल रही है। बिग बिलीयन डेज़ में पॉपुलर आईफोन 15 60,oo0 से कम दाम में लिस्ट किया गया है। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे, कि कुछ ऑफर्स और डील के साथ आप एप्पल का यह आईफोन 32,000 रुपए में खरीद सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं, कि कैसे आप एप्पल आईफोन को बिग बिलीयन डेज़ सेल में अब तक के सबसे कम दाम पर ले सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे-
नया iPhone 15–
आमतौर पर आईफोन 15 को 59,900 में बेचा जाता है। 6.1 इंच सुपर रेटिना एसडीआर डिस्प्ले के साथ आने वाले पावरफुल एप्पल A16 बायोटेक चिपसेट ड्यूल कैमरा सिस्टम भी दिया गया है। इस कैमरे से कम रोशनी में बेहतर क्वालिटी की तस्वीर भी क्लिक हो सकती हैं। लेकिन अगर आप 4,599 कम कीमत पर नया एप्पल आईफोन को लेना चाहते हैं, तो आपको पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके नया आईफोन खरीदना होगा। अगर आप पुराने आईफोन मॉडल जैसे आईफोन 14 या इससे पहले के वर्जन एक्चेंज करते हैं, तो आप सेल में बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं।
ऑफर्स-
आईफोन 15 के 128 जीबी बेस वेरिएंट को अभी फ्लिपकार्ट पर 58,249 रुपए में लिस्ट किया गया है। जबकि आईफोन 15 पिंक और ब्लैक वेरिएंट 57,999 में लिस्टेड है। एचडीएफसी बैंक, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के साथ फोन पर 4000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही अगर आप पुराने आईफोन डिवाइस के बदले में नया आईफोन 15 को लेने पर 34,990 रुपए तक की छूट पाई जा सकती है, जैसे आईफोन 14 को ट्रेड इन ऑफर में बेचने पर 25,310 की छूट मिलेगी। इसके अलावा बैंक ऑफर भी है।
ये भी पढ़ें- Flipkart और Amazon पर शुरु हुई ज़बरदस्त सेल, बहुत स्सते में मिला रहा MacBook..
फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज-
यानी आप आईफोन 15 को 32,000 के आसपास खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, की फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल 6 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली है। इस सेल में बहुत से कैटेगरी के प्रोडक्ट्स डील पर है, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फैशन अप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक दूसरे स्मार्टफोन, किचन, गैजेट्स पर भी बढ़िया डील पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब तक का सबसे स्मार्ट Orion ग्लास Meta ने किया पेश, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान