Flipkart and Amazon Sale: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर साल की सबसे बड़ी सल शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल जारी है। 27 सितंबर से शुरू इन सेल्स में हिस्सा लेकर आप बहुत से प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी मेंबर्स को सेल का एक्सेस एक दिन पहले ही मिल गया था। वही अमेजॉन प्राइम यूजर्स भी एक दिन पहले यानी की 26 सितंबर से ही सेल को एक्सेस कर पा रहे हैं। आईए जानते हैं इस सेल में मिल रहे खास ऑफर्स क्या हैं-
बेहतरीन लैपटॉप-
Mac Book की बात की जाए, तो अमेजॉन पर यह काफी सस्ता मिल रहा है। यह बेहतरीन लैपटॉप है और अगर आपके पास 50,000 का बजट है, तो इस कीमत पर यह लैपटॉप बेस्ट है। वहीं एमआई चिपसेट वाला मैकबुक डेली टास्क से लेकर बेसिंग एडिटिंग तक के लिए बेहतरीन और काफी फास्ट है। इसमें कुछ सालों तक आपको नया अपडेट मिलता रहेगा। 50,000 रुपए के सेगमेंट में इससे बेहतर मार्केट में कोई दूसरा लैपटॉप नहीं मिलेगा।
अमेजॉन पर बेहतरीन ऑफर-
अगर आप TWS खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अमेजॉन पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। इस प्लेटफार्म से सैमसंग गैलेक्सी बड्स को आकर्षक कीमतों पर खरीदा जा सकता है। यह लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा आप Sony के TWS को भी आकर्षक दाम में खरीद सकते हैं। दोनों ही प्लेटफार्म से आप लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं। कुछ लैपटॉप पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। आप 10,000 रुपए की कीमत में भी लेपटॉप खरीद सकते हैं। हालांकि इस बजट में आपको क्रोमबुक का विकल्प मिलेगा।
अलग-अलग स्मार्ट टीवी-
इस सेल में स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है। आप Thomson के अलग-अलग स्मार्ट टीवी को आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा Coocaa के स्मार्ट टीवी पर भी ऑफर है। अगर आप कम बजट में बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो इस ब्रांड को चुन सकते हैं। वहीं प्रीमियम ब्रांड की बात की जाए, तो सेल में एलजी, सैमसंग और सोनी जैसे दूसरे ब्रांडों पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इसका फायदा आप उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल की आखिरी तारीख भी सामने आ चुकी है। 27 सितंबर से शुरू फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल अगले महीने की 6 तारीख को खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- अब तक का सबसे स्मार्ट Orion ग्लास Meta ने किया पेश, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान
आकर्षक कीमत-
फ्लिपकार्ट से आप आईपैड 9th Gen को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यह डिवाइस सेल में 19,999 में लिस्टेड है। यह कीमत आईपैड के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इस पर आपको 1500 रुपए का बैंक डिस्काउंट, एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करने पर मिलेगा। दोनों ही प्लेटफार्म पर सेल शुरू हो चुकी है। अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग करें, तो अमेजॉन पर आईफोन 13 कम कीमत मिल रहा है। इस फोन को आप 40,449 रुपए में खरीद सकते हैं। वैसे तो यह फोन 37,000 तक के बजट में बिका है। लेकिन फिलहाल यह 40,449 रुपए में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Netflix यूज़र्स को बड़ा झटका, इन डिवाइसेस पर नहीं करेगा काम