Nissan Magnite Facelift: निसान ने भारत में अपने निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए रखी गई है। मैग्नाइट कार को करीब 4 साल बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है। इसके फेसलिफ्ट वजन के डिजाइन में कुछ अपडेट्स किए गए हैं और इसमें कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। नई मैग्नेट एसयूवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। साल 2024 की मैग्नाइट एंड एमटी वेरिएंट की कीमत मैन्युअल वेरिएंट से 50,000 ज्यादा रखी गई है। वहीं सीवीटी वेरिएंट की बात की जाए, तो इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए देने होंगे। नई मैग्नाइट की शुरुआत कीमत पहले जितनी ही है। लेकिन यह प्राइस इंट्रोडक्टरी है, जो सिर्फ पहले 10,000 बुकिंग के लिए मान्य है।
डिजाइन एलिमेंट्स (Nissan Magnite Facelift)-
वहीं इसके प्री-फेसलिफ्ट वर्ज़न को कंपेयर किया जाए, तो नई मैग्नेट का डिजाइन ज्यादा अलग नहीं है। आगे की और इसमें पहले जैसे एलईडी हैंड लैंप्स और बूमरैंग शेप डीआरएल दिए गए हैं। इस ग्रिल का डिजाइन भी पहले जैसा ही है। लेकिन इसका साइज थोड़ा बड़ा है। हालांकि ग्रिल में अलग डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं और सी शॉप क्रोम एसेंट पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। अब इसमें चारों ओर गैलेक्सी ब्लैक फिनिश दी गई है। 2024 मैग्नाइट में फोग लैंप की पोजीशन को बदला गया है और इन्हें थोड़ा अंदर की तरफ पोजीशन किया गया है।
बड़े अपडेट्स-
इसका फ्रंट बंपर भी नया है और अब इस पर ज्यादा एग्रेसिव डिजाइन की स्किड प्लेट दी गई है। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं है और साइड से इसका बॉडी शेप पहले जैसा ही है और यहां पर बड़े अपडेट के तौर पर नए 16 इंच डुएल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। बंपर इसके प्री फेसलिफ्ट वर्जन जैसा ही है। लेकिन इसके एलईडी टेल लैंप को थोड़ा अपडेट किया गया है और इसमें अलग डिजाइन के इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। वहीं एक्सटीरियर की बात की जाए, तो केबिन में मामूली बदलाव है। इसका डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है। लेकिन अब नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी गई है।
ये भी पढ़ें- Flipkart दे रहा है दो पहिया वाहनों पर आकर्षक छूट, हीरो बजाज जैसे फेमस ब्रांडों..
एक्सटीरियर-
एसी इवेंट्स, स्टीयरिंग व्हील्स और स्क्रीन शॉप भी पहले जैसा ही है, हालांकि डैशबोर्ड और दरवाजों पर दिए गए सभी ऑरेंज एलिमेंट्स पर सॉफ्ट टच, लेदरेट कोडिंग दी गई है। इसके कंसोल का डिजाइन पहले जैसा है, जिसके टॉप पर एसी कंट्रोल, नीचे की तरफ स्टोरेज एरिया और मिडिल में वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। इसकी सीट भी डुएल टोन ब्लैक और ऑरेंज कलर में है। इसके अलावा कुछ ज़रुरी बदलाव भी किए गए हैं। मैग्नाइट के फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्राइड, ऑटो एप्पल कारप्ले, 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 4 कलर इवेंट लाइटिंग, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।
ये भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च किया नया Elevate Apex Edition, यहां कीमत और खासियत