Honda Elevate Apex Edition: त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी फेमस SUV Honda Elevate के लिए एक नया एडिशन लॉन्च किया है। इस नए मॉडल का नाम Elevate Apex Edition रखा गया है, जो V और VX ट्रिम पर बेस्ड है। यह एडिशन सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा। इस स्पेशल एडिशन की कीमत सामान्य वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा है। एलेवेट एपेक्स एडिशन का V MT वेरिएंट 12.86 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि VX CVT वेरिएंट की कीमत 15.25 लाख रुपये तक जा सकती है।
एक्सटिरियर और इंटिरियर-
इसके एक्सटिरियर की बात की जाए तो, फ्रंट और रियर बम्पर पर सिल्वर हाइलाइट्स, पियानो ब्लैक एक्सेंट, और नए डोर गार्निश है। इसके अलावा फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर एपेक्स एडिशन का एम्बलेम भी लगाया गया है, जिससे इसकी पहचान और भी बढ़ जाती है। वहीं इंटिरियर की बात की जाए तो, इस एडिशन में डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जो नियमित टैन और ब्लैक इंटीरियर्स से भिन्न है। इसके अलावा डैशबोर्ड और डोर पैनल पर लेदरेट ट्रिम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।
अलग-अलग पैकेज-
इसमें विशेष सीट अपहोल्स्ट्री, कुशन और एंबिएंट लाइटिंग भी शामिल है, जो ड्राइवर और यात्रियों के लिए एक आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करती है। खरीदारों के लिए, एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स के लिए अलग-अलग पैकेज खरीदने का ऑप्शन भी मिलता है। इंटीरियर्स का पैकेज 10,000 रुपये में और एक्सटीरियर्स का पैकेज 5,000 रुपये में उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद के मुताबिक ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलती है।
नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन-
होंडा एलेवेट 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 120bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन दो प्रकार के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जुड़ा होता है। जिसमें छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT, जो ड्राइविंग को सुविधाजनक और मजेदार बनाता है। ज्यादातर ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, एलेवेट के साथ अन्य होंडा मॉडल जैसे अमेज और सिटी में भी सीएनजी ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ Hyundai वेन्यू का नया एडवेंचर एडिशन, स्टाइलिश एलिमेंट्स के साथ दमदार फीचर्स, जानें डिटेल
सीएनजी किट्स-
हालांकि यह ध्यान रखना ज़रुरी है, कि होंडा इन सीएनजी किट्स को डीलरशिप के माध्यम से आफ्टरमार्केट ऐड-ऑन के रूप में बेचती है। इससे पहले होंडा ने कभी भी ऑफिशियल तौर पर सीएनजी की पेशकश नहीं की थी। इन किट्स की कीमत 75,000 से 85,000 रुपये के बीच होगी और ये मैनुअल और CVT दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले तीनों मॉडलों में दिए जा सकते हैं। डीलरशिप इन सीएनजी किट्स पर एक साल की वारंटी भी देती है, जिससे ग्राहकों को सुरक्षा मिलती है।
ये भी पढ़ें- हीरो मेटोकॉर्प ने लॉन्च किया Extreme 160R 2V का अपडेटेड वर्ज़न, सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ती है 60kmp..