Swati Maliwal: हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए, आम आदमी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने यह आरोप लगाया, कि कुछ वह सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनके इस बयान ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है और कई नेताओं की स्थिति पर सवाल भी उठाए हैं। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया।
Swati Maliwal ने एक्स पर लिखा-
स्वाति मलीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” कि मुझ पर BJP के एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। लेकिन आज ये वही लोग हैं, जो INDIA गठबंधन से गद्दारी करके INC (कांग्रेस पार्टी) के वोट काट रहे हैं। “स्वाति ने यह भी कहा कि, “इन लोगों ने विनेश फोगाट जैसे खिलाड़ियों को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा है।” फोगाट, जो भारतीय कुश्ती की पहचान हैं और अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।
सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!
सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा।
क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 8, 2024
कोई ठोस योजना नहीं (Swati Maliwal) –
उन्होंने आगे कहा, “क्यों ऐसा हाल आ गया है कि नेता अपने ही राज्य में जनता का समर्थन नहीं पा रहे हैं? क्या ये अपने अहंकार में इतने खो गए हैं कि उन्हें यह भी नहीं दिखता, कि उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है?” स्वाती मलिवाल ने सभी नेताओं से अपील की, “अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो। धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।” उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि राजनीतिक साजिशों से ऊपर उठकर नेताओं को जनहित के लिए काम करना चाहिए।
चुनावी माहौल-
स्वाति का यह बयान चुनावी माहौल को और ज्यादा गर्मा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन सीट बटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई। जिसके कारण हरियाणा में इंडिया अलायंस नहीं बनी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अकेले में चुनाव लड़ने का फैसला किया। स्वाति मालीवाल के इस बयान से अब यह सवाल उठता है, कि क्या आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में अपने उम्मीदवार उतारे थे।
ये भी पढ़ें- Tejaswi Yadav ने सरकारी बंगले से चुराए कीमती सामान? BJP ने लगाए ये बड़े आरोप
हरियाणा के एग्ज़िट पोल-
हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं और आज यानि 8 अक्टूबर को इसके नतीजे आने वाले हैं। अब इस समय में स्वाति मालीवाल का यह बयान बहस का कारण बन सकता है। वहीं हरियाणा के एग्ज़िट पोल की बात की जाए, तो एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलती नज़र आ रही थी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है अब तो यह नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा, कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें- क्या Nitish Kumar होने वाले हैं राजनीति से रिटायर? JDU की इस मांग की वजह से उठ..