मलाईका अरोरा और अरबाज खान ने 18 साल बाद एक दूसरे को तलाक दे दिया। दोनों बांद्रा फैमली कोर्ट गए और एक दूसरे की जिंदगी से अलग हो गए। तलाक के बाद अब मलाईका नहीं चाहती की कोई उन्हें खान बोले।
अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गुजरात के वडोदरा में एक इवेंट में मलाईका चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थी। मलाईका की सीट पर उनके पूरे नाम मलाईका अरोरा खान की नेमप्लेट लगाई गई थी। पर मलाईका को अपने नाम के साथ खान पसंद न आया।
कुछ समय बाद जब मलाईका इवेंट में आती हैं तो उनकी नेमप्लेट में से खान हटा दिया जाता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मलाइका ने ओरगनाईजरस से उनके नाम की नेमप्लेट से खान वर्ड हटाने को कहा। जिसके बाद उनकी नेमप्लेट से खान हटा दिया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=oha8Xt3pnGs