Election Commission: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की है, कि इस बार झारखंड में पांच की जगह सिर्फ दो चरणों में चुनाव होगा। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। जिसके साथ ही 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी इन्हीं तारिखों में होगा। 13 नवंबर को 47 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग की जाएगी। जबकि 20 नवंबर को एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
चुनाव के नतीजे की घोषणा (Election Commission)-
इसके साथ ही दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव के नतीजे की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, की महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटे जीतनी होंगी। वहीं झारखंड की बात की जाए, तो विधानसभा की 81चीज सीटे हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल-
हालांकि उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और पश्चिम बंगाल की बसीरहाट सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। इसके पीछे चुनाव से संबंधित याचिकाओं को कारण बताया गया है। इससे पहले भी झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे, जो 23 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित हुए थे। इस बार चुनाव प्रक्रिया को छोटा कर दिया गया है, जिससे 13 और 20 नवंबर को ही मतदान पूरा किया जाएगा। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को एक फेज़ में ही कराए गए थे।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दकी की हत्या को लेकर क्यों उठ रही देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग? जानें
शिवसेना बीजेपी गठबंधन को बहुमत-
जिसमें शिवसेना बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला। हालांकि बाद में दोनों ही पार्टी के बीच में मतभेद हुआ। जिसकी वजह से शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई। हालांकि बाद में राज्य में राजनीतिक समीकरण काफी तेजी से बदल गया। इस बार झारखंड में चुनाव की प्रक्रिया छोटे होने और सिर्फ दो चरणों में वोटिंग होने का असर क्या होता है, यह देखने वाली बात है। हालांकि चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक में हलचल जरूर बढ़ चुकी है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शुरु हुई इस्तीफे देने की शुरुआत, हरियाणा में इस दिग्गज नेता ने..