Viral Video: भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है, कम से कम संसाधन और कम कीमत में लोग ऐसी व्यवस्था कर लेते हैं, जिससे उनकी रोज़मर्रा की परेशानियां दूर हो जाती हैं। यह भारतीयों की खास बात होती है, अनोखे जुगाड़ से कुछ ऐसा बना देना, जिसे देखने के बाद सब हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जुगाड़ और क्रिएटिव दिमाग वाले किसी व्यक्ति ने सिलाई मशीन में कुछ बदलाव करके उसे कॉफी बनाने की मशीन में बदल दिया है।
अनोखा जुगाड़-
जाहिर सी बात है, कि लोगों को ये अनोखा जुगाड़ काफी अट्रैक्ट कर रहा है। भारत एक विकासशील देश है, ऐसे में संसाधन और सुविधाओं की कमी होना लाज़मी है। यही वजह है, कि यहां पर लोग साधारण सी चीजों में भी अपने काम की चीज निकालने के लिए अनोखा जुगाड़ करते रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने एक्सप्रेसो कॉफी मशीन बनाने के लिए सिलाई मशीन का इस्तेमाल करके सबको हैरानी में डाल दिया है।
शानदार झाग वाली कॉफी-
मशीन के एक सिरे पर मशीन बनाने वाले ने कॉफी बीटर को कुछ इस तरह से फिट कर दिया, जिससे उसके सामने कॉफी मग रखते ही, वह कॉफी को अच्छी तरह से ब्लैंड कर देती है। इससे शानदार झाग वाली कॉफी तैयार हो जाती है। वायरल हो रहे, इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video में खरगोश और कछुए की कहानी की रिक्रिएट, जानें असल ज़िंदगी में किसने जीती रेस
मजेदार कमेंट्स-
सिलाई मशीन से कॉफी बनाने को लेकर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने फिल्म कोई मिल गया का डायलॉग लिखा, मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां, वही अन्य का कहना है कि यह सिलाई मशीन का सही इस्तेमाल है, ऐसे जुगाड़ अजीब लगते हैं, लेकिन भारतीयों के नए-नए तरीकों ने एक बार फिर साबित कर दिया, कि सही मायने में भारत एक जुगाड़ करने वाला देश है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अच्छा रिज़ल्ट आने पर स्क्रैब डीलर ने बेटे को दिए दो आईफोन, देखें वीडियो