Dream: आमतौर पर हम हर दिन सपने देखते हैं, वही सपना देखने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है, कि जो आपने सपना देखा है, वह रियल लाइफ में भी मतलब रखता हो, वही आज हम बात करने वाले हैं, सपने में सोना, चांदी या पैसा देखना शुभ होता है या अशुभ। इसके साथ रियल लाइफ पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है, आईए जानते हैं-
सोना या चांदी देखना (Dream)-
सपने में अगर आप सोना या चांदी की किसी चीज को देखते हैं, तो यह एक मिला-जुला संकेत देता है। जिसका मतलब है, कि आने वाले दिनों में आपको अशुभ सूचना मिल सकती है। इसके साथ ही जल्द ही आर्थिक खर्च बढ़ने वाला है। इस सपने को देखने का मतलब है या तो आपके परिवार में कोई शादी हो सकती है या फिर आप किसी योजना में बहुत ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं।
गहने चोरी होने का सपना (Dream)-
अगर आप गहने चोरी होने का सपना देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपका कोई विरोधी आपको हानि पहुंचा सकता है। आपको कोई गुप्त शत्रु परेशान कर सकता है, वहीं अगर आप अपने सपने में खुद को गहने खरीदते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको जल्दी कामयाबी मिलने वाली है।
खड़कते सिक्के-
अगर सपने में आपको सिक्के दिखाई देते हैं या फिर सिक्के खड़कते हुए नजर आते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत है। साथ ही इस तरह के सपने का अर्थ है कि आने वाला समय आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपको आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कोई काम बनते-बनते रुक सकता है और धन भी रुक सकता है।
ये भी पढ़ें- जानें रतन टाटा के कामयाबी पाने वाले ये फॉर्मूले, जो बदल सकते हैं आपकी ज़िंदगी
किसी से पैसे लेना-
वहीं स्वप्न शास्त्र के मानें, तो अगर आप सपने में किसी से पैसे लेते हैं, तो यह बहुत शुभ संकेत है। ऐसे में आपको जल्द ही अचानक से धन लाभ मिल सकता है। साथ ही इस तरह के सपने आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले भी हो सकते हैं, कोई मनोकामना पूरी हो सकती है या आपका कोई जरूरी काम बन सकता है।
ये भी पढ़ें- भूल से भी इस दिशा में ना टांगे दीवार घड़ी, झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र