Akhilesh Yadav: 20 नवंबर को यूपी में 9 सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। इन सभी राजनीतिक उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां और प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के सीसामऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि यह चुनाव बहुत विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। पूरे यूपी के लोग जानते हैं, की जबरदस्ती उपचुनाव कराया जा रहा है और झूठे मुकदमे भी लगाए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज़िक्र (Akhilesh Yadav)-
उन्होंने बुलडोज़र के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी ज़िक्र किया। अखिलेश यादव ने कहा, कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा, आज के बाद बुलडोजर हमेशा के लिए गैरेज में खड़ा रहेगा। किसी का घर नहीं टूटेगा। अखिलेश यादव ने इरफान का जिक्र करते हुए कहा, कि इरफान जल्द ही रिहा होकर आपके बीच आएंगे और पहले की ही तरह काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, कि इरफान की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा गया है और वह रिकार्ड मतों से जीतेंगी।
बीजेपी पर निशाना-
पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि जो हमें और दूसरे लोगों को अपराधी, माफीया और गुंडा कहते हैं, वह खुद घर से निकलते समय आईना नहीं देखते, बीजेपी फंसाने वाली पार्टी है ना कि बढ़ाने वाली।अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा, कि देखना महाराष्ट्र में यह हारेंगे और उत्तर प्रदेश से भी उनकी कुर्सी चली जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया, कि भाजपा ने अयोध्या में चुनाव भी टाल दिया। क्योंकि आंतरिक सर्वे में हार की आशंका थी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस वायनाड में वोटर्स को बांट रही है शराब और पैसे? इस बीजेपी उम्मीदवार ने किया दावा
युवाओं के मुद्दे-
अखिलेश यादव ने कहा, कि प्रयागराज में हजारों नौजवान धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार युवाओं के मुद्दों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है। 7 साल में कई परीक्षा पेपर लीक हुए हैं। जिससे युवाओं में नाराजगी बढ़ी है। उन्होंने कहा, कि इसका रिजल्ट था, कि लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को ऐतिहासिक हार मिली। अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर भी निशाना साधते हुए कहा, कि बीजेपी धोखा कर रही है किसानों के साथ। पहले तो यह बोरी में चोरी करते थे, अब इन्होंने पूरी बोरी को ही चोरी कर लिया।
ये भी पढ़ें- BJP ने चुनाव आयोग से क्यों की राहुल गंधी की शिकायत? जानें क्या लगाए आरोप